Advertisement

हॉकी: भारत ने विश्व चैम्पियन बेल्जियम को लगातार दूसरी बार हराया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बेल्जियम दौरे पर अपना अपराजेय अभियान जारी करते हुए मंगलवार को मेजबान टीम को 2-1 से हरा दिया.

फोटो- @TheHockeyIndia फोटो- @TheHockeyIndia
aajtak.in
  • एंटवर्प (बेल्जियम),
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बेल्जियम दौरे पर अपना अपराजेय अभियान जारी करते हुए मंगलवार को मेजबान टीम को 2-1 से हरा दिया. भारतीय टीम के लिए अमित रोहीदास और सिमरनजीत सिंह ने एक-एक गोल किया.

भारतीय टीम की विश्व चैम्पियन बेल्जियम पर यह लगातार दूसरी और बेल्जियम दौरे पर लगातार चौथी जीत है. भारत की तरफ से स्टार खिलाड़ी मंदीप सिंह अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे.

Advertisement

भारत ने दौरे के अपने पहले मैच में मेजबान बेल्जियम को 2-0 से, स्पेन को लगातार दो मैचों में 6-1 से और 5-1 से हराया था.

भारतीय टीम ने मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की थी. पहले क्वार्टर की समाप्ति से पहले 10वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और रोहीदास ने इसे भुनाते हुए गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी.

दूसरे क्वार्टर में मेजबान बेल्जियम ने अच्छी वापसी करने की कोशिश की और आक्रामक रुख अपनाया. लेकिन, भारत ने अपनी मजबूत रक्षापंक्ति के जरिए मेजबान टीम को बराबरी हासिल करने से दूर ही रखा.

मैच के तीसरे क्वार्टर में फेलिक्स डेनायर ने 33वें मिनट में गोलकर बेल्जियम को 1-1 की बराबरी दिला दी. इसके बाद भारत ने चौथे और अंतिम क्वार्टर में 53वें मिनट में सिमरनजीत के गोल की मदद से 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत को अभी मेजबान टीम के खिलाफ एक और मैच और खेलना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement