Advertisement

अजलन शाह हॉकी: भारत का शानदार आगाज, जापान को 2-0 से हराया

भारत की ओर से वरुण कुमार ने 24वें और सिमरनजीत सिंह ने 55वें मिनट में गोल दागे. भारत अपने अगले मुकाबले में 24 मार्च को कोरिया खिलाफ उतरेगा.

अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट
aajtak.in
  • इपोह (मलेशिया),
  • 23 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

भारत ने शनिवार को एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान को 2-0 से हराकर सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू किया. भारत की ओर से वरुण कुमार ने 24वें और सिमरनजीत सिंह ने 55वें मिनट में गोल दागे. भारत अपने अगले मुकाबले में 24 मार्च को कोरिया खिलाफ उतरेगा.

वरुण कुमार ने 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत को बढ़त दिलाई. इसके बाद सिमरनजीत सिंह ने 55वें मिनट में कप्तान मनप्रीत सिंह के शानदार पास से डाइविंग मैदानी गोल दागा. इससे पांच बार की चैम्पियन टीम पूरे तीन अंक जुटाने में सफल रही.

Advertisement

भारतीय टीम अपने अगले लीग मैच में रविवार को कोरिया से भिड़ेगी, जिसके बाद उसका सामना मलेशिया (26 मार्च), कनाडा (27 मार्च) और पोलैंड (29 मार्च) से होगा. राउंड रॉबिन लीग चरण से दो शीर्ष टीमें 30 मार्च को होने वाले फाइनल में खेलेंगी.

पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका, लेकिन भारत ने धीरे-धीरे मैच पर दबदबा बनाना शुरू किया. दूसरे क्वार्टर में आठ मिनट ही हुए थे कि भारत ने एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और वरुण ने ताकतवर ड्रैगफ्लिक से इसे जापान के गोल में पहुंचाने में जरा भी गलती नहीं की.

मिडफील्ड में कप्तान मनप्रीत और कोथाजीत सिंह ने गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन फॉरवर्ड पंक्ति ने मौकों को गंवा दिया. तीसरे क्वार्टर में जापान में 33वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया पर भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश इसे विफल करने में कामयाब रहे.

Advertisement

भारत ने दूसरे गोल की कोशिश जारी रखी और चौथे क्वार्टर के शुरू में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. लेकिन वरुण इसमें चूक गए, जिससे जापान की टीम ने जवाबी हमला शुरू किया. बीरेंद्र लकड़ा की सतर्कता ने टीम को नुकसान नहीं पहुंचने दिया.

जापान ने 55वें मिनट में अतिरिक्त खिलाड़ी को लाने के लिए गोलकीपर को हटा दिया, लेकिन यह फैसला उन पर भारी पड़ा. भारत ने इसका पूरा फायदा उठाकर अपनी बढ़त दोगुनी कर दी. सिमरनजीत ने भारत को 2-0 से आगे कर दिया. जापान ने हालांकि एक और पेनल्टी कार्नर प्राप्त किया, लेकिन इस प्रयास का सुरेंद्र कुमार ने काफी अच्छा बचाव किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement