Advertisement

इंडिया ओपनः सिंधु, साइना, श्रीकांत जीते, चोट के बावजूद खेले प्रणॉय

साइना को डेनमार्क की सोफी डहल को 21-15 21-9 से हराने में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा.

सिंधु सिंधु
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने आसान जीत के साथ इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है. जबकि एचएस प्रणॉय को पैर में समस्या (कॉर्न) के बावजूद कोर्ट पर उतरना पड़ा और वह पहले दौर में ही हार गए.

साइना को डेनमार्क की सोफी डहल को 21-15 21-9 से हराने में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा, जबकि सिंधु ने भी एकतरफा मुकाबले में डेनमार्क की ही नतालिया कोच रोड को 21-10 21-13 से हराया. किदांबी श्रीकांत ने पहले दौर के मुकाबले में हांगकांग के चेक ली यी को 21-17, 21-18 से मात दी. उधर, पी. कश्यप ने डेनमार्क के हंस क्रिस्टियन विटिंगहस को 21-14, 21-18 से हराया.

Advertisement

श्रेयांश जायसवाल के खिलाफ मैच के दौरान प्रणॉय पूरी तरह से असहज दिखे और उन्हें 4-21 6-21 से हार का सामना करना पड़ा. बीडब्ल्यूएफ के नए नियमों के तहत शीर्ष 15 एकल खिलाड़ियों के लिए साल में होने वाले 12 सुपर 1000, सुपर 750 और सुपर 500 टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य है और प्रणॉय ने कहा कि मलेशिया और इंडोनेशिया में पहले दो सुपर 500 टूर्नामेंट में नहीं खेलने के कारण उनके पास यहां उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

एक अन्य मुकाबले में बी. साई प्रणीत ने इंग्लैंड के राजीव ओसेफ को 21-11, 17-21, 21-17 से मात देते हुए बाहर का रास्ता दिखाया. पुरुष युगल में मनु अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी ने भी शुरुआती बाधा पार कर ली है. मिश्रित युगल में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement