Advertisement

इंडिया ओपन के फाइनल में पीवी सिंधु, ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना से होगी खिताबी भिड़ंत

सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय शटलर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में द. कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को मात दी.

पीवी सिंधु पीवी सिंधु
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में स्थान बना लिया है. जहां उनका मुकाबला रविवार को स्पेन की ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से होगा. सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय शटलर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में द. कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी.

सुंग जी को 21-18, 14-21, 21-14 से मात दी
शनिवार को सिंधु ने दूसरे सेमीफाइनल में द. कोरिया की दूसरी सीड सुंग जी हियुन को कड़े मुकाबले में 21-18, 14-21, 21-14 से मात दी. पहले सेमीफाइनल में कैरोलिना मारिन ने जापान की अकाने यामागुची को 21-16, 21-14 से हराया.

Advertisement

साइना को हरा सेमीफाइनल में पहुंची थीं
शुक्रवार को सिंधु ने हमवतन साइना नेहवाल को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. इस जीत के साथ ही सिंधु ने दो साल पहले इंडिया ग्रां. प्री-2014 में साइना के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement