Advertisement

लाओस को 6-1 से हराकर भारत एशिया कप क्वालीफायर में पहुंचा

स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ के दो गोल की मदद से भारत ने एक गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए लाओस को 6-1 से हराकर अपनी सबसे बड़ी जीत में से एक दर्ज की और 2019 एएफसी एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट क्वालीफायर में जगह बनाई.

स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ ने मैच में दो गोल किए स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ ने मैच में दो गोल किए
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ के दो गोल की मदद से भारत ने एक गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए लाओस को 6-1 से हराकर अपनी सबसे बड़ी जीत में से एक दर्ज की और 2019 एएफसी एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट क्वालीफायर में जगह बनाई.

भारत ने पहले चरण में घर से बाहर खेलते हुए लाओस को 1-0 से मात दी थी. लाओस में हुए इस मैच में जेजे ने गोल दागा था.

Advertisement

गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत के लिए जेजे ने 43वें और 74वें मिनट में गोल किए. उनके अलावा सुमित पस्सी ने 46वें मिनट में, संदेश झिंगान ने 48वें मिनट में मोहम्मद रफीक ने 83वें मिनट में और फुलगानको कारडोजो ने 87वें मिनट में गोल किए.

मैच का पहला गोल लाओस की तरफ से हुआ. सिट्टेहिदेथ खानथानवोंग ने 11वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम के साथ-साथ मैदान पर मौजूद भारतीय प्रशंसकों को भी हैरान कर दिया. कई प्रयासों के बाद जेजे ने अंतत: भारत को बराबरी कराई. इसके बाद पस्सी ने पहले हाफ के इंजरी समय में दूसरा गोल कर भारत को एक गोल से आगे कर दिया. इसके बाद दूसरे हाफ में भारतीय टीम मेहमानों पर पूरी तरह से हावी हो गई और एक के बाद एक गोल कर जीत हासिल की.

Advertisement

भारत ने छह गोल दागे जिसमें से तीन सात विकेट के भीतर हुए. मेजबान टीम की ओर से जेजे (42वें और 74वें मिनट) ने दो गोल किए जबकि सुमित पस्सी (45वें मिनट), संदेश झिंगन (49वें मिनट), मोहम्मद रफीक (83वें मिनट) और पदार्पण कर रहे फुलगांको कारडोजो (87वें मिनट) ने इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में एएफसी एशिया कप क्वालीफायर प्ले ऑफ मैच के दूसरे चरण में गोल किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement