Advertisement

हॉकी: भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, स्पेन को 5-1 से दी करारी शिकस्त

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने एंटवर्प (बेल्जियम) में अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को स्पेन को 5-1 से करारी शिकस्त दी.

हॉकी इंडिया हॉकी इंडिया
aajtak.in
  • एंटवर्प (बेल्जियम),
  • 29 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

  • पहले मैच में भारत ने बेल्जियम को 2-0 से हराया था
  • दूसरे मैच में स्पेन को 6-1 के बड़े अंतर से मात दी थी

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने एंटवर्प (बेल्जियम) में अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को स्पेन को 5-1 से करारी शिकस्त दी. पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में भी अपने जीत के सफर को जारी रखा. पहले मैच में भारत ने मेजबान बेल्जियम को 2-0 और दूसरे मैच में स्पेन को 6-1 के विशाल अंतर से पराजित किया था.

Advertisement

भारतीय टीम यूरोपियन दौरे के तहत बेल्जियम और स्पेन के खिलाफ मैच खेल रही है. भारत को अभी मेजबान टीम के खिलाफ दो मैच और खेलने हैं.

स्पेन के खिलाफ भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए. आकाशदीप सिंह, एसवी सुनील और रमनदीप सिंह ने एक-एक गोल किया. हालांकि मैच की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही. तीसरे मिनट में इग्लेसियास अल्वारो ने गोल करके स्पेन को बढ़त दिला दी.

भारतीय टीम ने दो मिनट बाद ही वापसी की और आकाशदीप ने बेहतरीन गोल करके अपनी टीम को बराबरी दिला दी. दूसरे क्वार्टर में भारत का दबदबा देखने को मिला. 20वें मिनट में भारत ने शानदार मूव बनाया और सुनील ने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की.

भारत ने तीसरे क्वार्टर में दो गोल किए. 35वें मिनट में रमनदीप और 41वें मिनट में हरमनप्रीत ने गोल दागा. हरमनप्रीत ने भारत का चौथा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया.

Advertisement

स्पेन को भारत ने अंतिम क्वार्टर में भी वापसी का मौका नहीं दिया. 51वें मिनट में हरमनप्रीत ने मुकाबले का अपना दूसरा गोल करके भारत की जीत पक्की कर दी. भारतीय टीम अगला मैच एक अक्टूबर को बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement