
India Today League PUBG Mobile Invitational में दूसरे दिन के मैच खेले जा रहे हैं. अब तक तीन मैच खेला जा चुके हैं. पहले और दूसरे मैच में टीम Hydra को जीत मिली थी और अब तीसरे मैच में टीम IND ने बाजी मार ली है. टीम IND को मैप Vikendi में चिकन डिनर मिला है.
मैप Vikendi में बाजी मारने के लिए टीम IND का करीबी मुकाबला Marcos गेमिंग से रहा. टीम IND को इस मैच में 12 किल्स मिले. अब इनके मैच में 32 प्वॉइंट्स हो चुके हैं. टीम को इंटरनेशनल और नेशनल स्टेज दोनों में ही काफी एक्सपीरियंस है.
टीम IND के सामने चाहे कोई कितना भी बड़ा प्रतिद्वंदी हो उन्हें बैटलफील्ड पर कब्जा जमाना आता है. PMCO इंडिया में इस टीम ने सेकेंड पोजिशन हासिल किया था.
आपको बता दें तीसरे मैच में Vikendi मैप में अच्छे खेल के साथ Marcos Gaming दूसरे नंबर पर रहे. इन्हें 11 किल प्वॉइंट्स के साथ 25 प्वॉइंट्स मिले. वहीं, टीम Orange Rock तीसरे नंबर पर रही. इन्हें 11 किल प्वॉइंट्स के साथ टोटल 21 प्वॉइंट्स मिले.
इंडिया टुडे लीग पबजी मोबाइल इनविटेशनल में 23 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक रोज 4 मैच खेले जाएंगे. इसमें टोटल प्राइज मनी 2.5 लाख रुपये रखी गई है. आज टूर्नामेंट का दूसरा दिन है. अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं और एक मैच और खेला जाएगा. आप लाइव वेबकास्ट हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं.