Advertisement

भारत का AUS दौरा: क्वारनटीन के दौरान ट्रेनिंग कर पाएगी विराट ब्रिगेड

सिडनी और केनबरा भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सफेद गेंद के चरण की मेजबानी को तैयार हैं. न्यू साउथ वेल्स सरकार ने दौरा करने वाली टीम को पहुंचने के बाद अनिवार्य पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग की अनुमति दे दी है.

India all set to begin Australia tour with ODIs in Sydney from November 27 (Reuters Photo) India all set to begin Australia tour with ODIs in Sydney from November 27 (Reuters Photo)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • अनिवार्य पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग की अनुमति मिल गई है
  • दौरे में 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेलने हैं
  • पहले दो वनडे सिडनी में 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे

सिडनी और केनबरा भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सफेद गेंद के चरण की मेजबानी को तैयार हैं, क्योंकि न्यू साउथ वेल्स सरकार ने दौरा करने वाली टीम को पहुंचने के बाद अनिवार्य पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग की अनुमति दे दी है.

‘ईएसपीएनकिकइंफो’ की गुरुवार की खबर के अनुसार न्यू साउथ वेल्स सरकार (NSW) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने एक समझौते के तहत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से लौटने वाले भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पृथकवास के दौरान सिडनी में ट्रेनिंग की अनुमति दे दी है.

Advertisement

भारतीय टीम को पहले ब्रिस्बेन पहुंचना था, लेकिन क्वींसलैंड राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस दौरान विराट कोहली एंड कंपनी को ट्रेनिंग करने की अनुमति के लिए 14 दिनों के पृथकवास नियम में राहत नहीं दी. 

भारत को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच खेलने हैं. पहले दो वनडे सिडनी क्रिकेट मैदान पर 27 और 29 नवंबर को होंगे, जिसके बाद अंतिम वनडे केनबरा (1 दिसंबर) के मनुका ओवल में होगा. पहला टी20 भी केनबरा (4 दिसंबर) में खेला जाएगा, जिसके बाद अंतिम दो टी20 सिडनी (6 और 8 दिसंबर) में खेले जाएंगे.

देखें: आजतक LIVE TV 

गुलाबी गेंद का टेस्ट 17 से 21 दिसंबर तक एडिलेड में दूधिया रोशनी में खेला जाएगा. अगर कोविड-19 हालात के कारण मेलबर्न अधिकारियों को एमसीजी में मैच की मेजबानी की अनुमति नहीं देता तो 26 दिसंबर से होने वाला बाक्सिंग डे टेस्ट एडिलेड में भी खेला जा सकता है.

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के भारतीय क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद पूर्ण कार्यक्रम घोषित करने की उम्मीद है. सिडनी में नव वर्ष टेस्ट मैच को 7 से 11 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है, जिसके बाद टीमें 15 जनवरी से होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन (15-19 जनवरी) पहुंच जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement