Advertisement

IND Vs AUS: पुरुष टेस्ट मैच में पहली बार महिला अंपायर, सिडनी में दिखेगा ये बदलाव

गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जाने वाले पुरुषों के टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला मैच अधिकारी बनेंगी क्लेयर पोलोसाक.

Claire Polosak (Getty) Claire Polosak (Getty)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • सिडनी टेस्ट में फोर्थ अंपायर की भूमिका में होंगी पोलोसाक
  • गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच
  • पुरुष वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग कर चुकी हैं पोलोसाक

पुरुषों के टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला मैच अधिकारी क्लेयर पोलोसाक होंगी. गुरुवार से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की 32 साल की पोलोसाक मैच में चौथे अंपायर की भूमिका में होंगी. वह इससे पहले पुरुष वनडे इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनने की उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.

Advertisement

पोलोसाक ने 2019 में नामीबिया और ओमान के बीच विश्व क्रिकेट लीग डिविजन दो के मैच में अंपायरिंग की थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में दो पूर्व तेज गेंदबाज पॉल रिफेल और पॉल विल्सन मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे, जबकि ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड तीसरे (टेलीविजन) अंपायर होंगे. डेविड बून मैच रेफरी होंगे.

टेस्ट मैचों के लिए आईसीसी के नियमों के अनुसार, चौथे अंपायर को घरेलू क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपने आईसीसी अंपायरों के अंतरराष्ट्रीय पैनल में से नियुक्त किया जाता है.

देखें: आजतक LIVE TV 

पोलोसाक इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में 2017 में पुरुषों के घरेलू लिस्ट-ए मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला हैं. चौथा अंपायर का काम मैदान में नई गेंद लाना, अंपायरों के लिए ड्रिंक ले जाना, लंच और चाय के दौरान पिच की देखभाल और लाइटमीटर से रोशनी की जांच करने जैसी चीजें शामिल हैं.

Advertisement

किसी परिस्थिति में मैदानी अंपायर के हटने के बाद तीसरे अंपायर को मैदान में सेवाएं देनी होती हैं, जबकि चौथे अंपायर को टेलीविजन अंपायर की भूमिका निभानी होती है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement