Advertisement

IND vs AUS: अपने जोड़ीदार की वापसी से हेजलवुड खुश, बोले- पिंक टेस्ट में दिखेगा दम

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मिशेल स्टार्क की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत होगी. इस सीनियर तेज गेंदबाज का गुलाबी गेंद के मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा है.

Mitchell Starc (Getty) Mitchell Starc (Getty)
aajtak.in
  • एडिलेड,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • हेजलवुड ने कहा- स्टार्क की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत होगी
  • मिशेल स्टार्क परिवारिक समस्या के कारण टीम से हट गए थे
  • डे-नाइट टेस्ट में गुलाबी गेंद से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मिशेल स्टार्क की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत होगी. इस सीनियर तेज गेंदबाज का गुलाबी गेंद के मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने सात डे-नाइट टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद से 19.23 की औसत से 42 विकेट चटकाए हैं. वह पारिवारिक समस्या के कारण छुट्टी के बाद सोमवार को टीम से जुड़ जाएंगे. एडिलेड में पिंक टेस्ट 17 दिसंबर खेला जाएगा. 

Advertisement

हेजलवुड ने रविवार को एडिलेड में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘वह निश्चित रूप से हमारी टीम और गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं. हर कोई गुलाबी गेंद के साथ उनके आंकड़ों का जानता है. हम उनका स्वागत करते हैं.’

पिछले हफ्ते केनबरा में भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद स्टार्क परिवारिक समस्या के कारण हट गए थे, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को घोषणा की थी कि यह तेज गेंदबाज वापसी के लिए तैयार है.

देखें: आजतक LIVE TV 

गेंदबाजी में स्टार्क के जोड़ीदार हेजलवुड से जब पूछा गया कि दो दिन की तैयारी काफी होगी तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह ठीक होगा. सब कुछ योजना के अनुसार नहीं होता. वह पेशेवर खिलाड़ी हैं और पिछले हफ्ते से वह सबकुछ कर रहे होंगे, जो वह कर सकते थे. वह खेलने के लिए तैयार होंगे.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि महामारी ने उन्हें एक चीज की सीख दी है कि कुछ भी योजना के मुताबिक नहीं होता. उन्होंने कहा, ‘अगर हमने इस महामारी के वर्ष में कुछ भी चीज सीखी है, तो वह है कि कुछ भी आपकी योजना के अनुसार नहीं होता और इस दौरान हम कार्यक्रम से लेकर यात्रा और अन्य चीजों के बारे में जूझते रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि यह मुश्किल उनके (स्टार्क) लिए भी अलग नहीं होगी.’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement