
केएल राहुल एक बार फिर टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 108 रनों की शानदार पारी खेली. राहुल ने सैम कुरेन की गेंद पर एक रन लेकर 108 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. राहुल का यह वनडे करियर का पांचवां और इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक है. टीम इंडिय़ा ने राहुल की इस शतक की बदौलत इंग्लैंड को 337 रनों का लक्ष्य दिया है.
पुणे में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. भारत ने शुरुआती 10 ओवरों में ही शिखर धवन (4) और रोहित शर्मा (25) के विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद केएल राहुल ने कप्तान विराट कोहली (66) के साथ तीसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी कर टीम को उबारा.
इसके बाद राहुल ने ऋषभ पंत (77) के साथ चौथे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की. केएल राहुल का चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए यह पहला शतक है. राहुल ने 114 गेंदों की पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. राहुल को टॉम कुरेन ने रीस टॉपले के हाथों कैच आउट कराया.
28 साल के राहुल ने पहले वनडे में भी नाबाद 62 रन बनाए थे. वनडे सीरीज से पहले केएल राहुल के फॉर्म पर सवाल उठाए जा रहे थे. टी20 सीरीज राहुल ने पहले चार मैचों में महज 15 रन बनाए थे. इसके बाद पांचवें टी20 में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने राहुल की तारीफ की थी. विराट ने राहुल को चैम्पियन खिलाड़ी बताया था.