Advertisement

महिला हॉकी: भारत ने दक्षिण कोरिया से जीता दौरे का पहला मैच

पिछले वर्ष नंवबर में एशिया कप जीतने के बाद यह भारतीय टीम का पहला दौरा है.

भारतीय टीम भारतीय टीम
विश्व मोहन मिश्र
  • सियोल,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण कोरियाई दौरे का जीत के साथ आगाज किया है. सोमवार को पहले मैच में उसने मेजबान टीम को 1-0 से मात दी. भारतीय टीम अपना दूसरा मैच मंगलवार को खेलेगी.

भारतीय टीम दक्षिण कोरिया के दौर पर 3-15 मार्च के बीच मेजबान टीम से पांच मैच खेलेगी. पिछले साल नंवबर में एशिया कप जीतने के बाद यह भारतीय टीम का पहला दौरा है. भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने अपने 200 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे किए, जबकि मोनिका का यह 100वां मैच था.

Advertisement

जिनचुन नेशनल एथलेटिक सेंटर में खेले गए पहले मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल लालरेमस्यिामी ने 11वें मिनट में किया. एक गोल से पिछड़ने के बाद दक्षिणा कोरिया की मुश्किलें 18वें मिनट में बढ़ गईं, जब भारत को पेनल्टी कॉर्नर दिया गया, लेकिन मेहमान टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई.

कोरियाई टीम को 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल करने का मौका मिला, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं सकी. वर्ल्ड रैंकिंग में नौवें पायदान पर मौजूद दक्षिण कोरिया ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन भारतीय टीम की रक्षा पंक्ति ने एक गोल के अंतर को बनाए रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement