Advertisement

भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में खेलेगी डे-नाइट टेस्ट, BCCI ने किया ऐलान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी. यह भारतीय महिला टीम का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

India Women to play in a pink-ball day-night Test (@ICC) India Women to play in a pink-ball day-night Test (@ICC)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST
  • भारतीय महिला टीम खेेलेगी पिंक बॉल टेस्ट
  • ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी. यह भारतीय महिला टीम का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

महिला क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला गया है. 2017 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की वुमंस टीम के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला गया था. यह मैच ड्रॉ रहा था.

Advertisement

जय शाह ने कहा कि यह महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की भारत की रणनीति का हिस्सा है. शाह ने ट्विटर पर लिखा, ' मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टीम इंडिया इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में गुलाबी गेंद से अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगी.'

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी. भारतीय महिला टीम ने 2014 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी.

इसके बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला टेस्ट 2006 में खेला था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम टी20 और वनडे सीरीज भी खेलेगी. 

Advertisement

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही महिला क्रिकेट में ऐसी दो टीमें हैं, जो लगातार टेस्ट खेलती हैं. भारतीय टीम इन दोनों के खिलाफ टेस्ट खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मैग लानिंग ने कहा, ‘हम लंबे समय से कहते आ रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट और होने चाहिए. यह रोमांचक होगा. भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट खेलेगी और इससे पता चलता है कि वह चुनौती के लिए तैयार होगी.’

कार्यक्रम -

19 सितंबर: पहला वनडे, नॉर्थ सिडनी ओवल (दिन रात )
22 सितंबर : दूसरा वनडे, जंक्शन ओवल
24 सितंबर : तीसरा वनडे, जंक्शन ओवल

30 सितंबर से 3 अक्टूबर : दिन-रात का टेस्ट, पर्थ

7 अक्टूबर : पहला टी20 : नॉर्थ सिडनी ओवल
9 अक्टूबर : दूसरा टी20 , नॉर्थ सिडनी ओवल
11 अक्टूबर : तीसरा टी20, नॉर्थ सिडनी ओवल 

ऐसा है भारत-ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड

भारतीय महिला टीम अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी टेस्ट नहीं जीत पाई है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट जीते और 5 मैच ड्रॉ रहे. भारत ने 1977 में पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहली बार टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद 1983-84 में भारतीय टीम ने अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. फिर 1990-91 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. उसके बाद 2006 में आखिरी बार दोनों टीमों ने टेस्ट मैच खेला.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement