Advertisement

ब्रिस्बेन होटल में टीम इंडिया पर 'पाबंदियां', खिलाड़ियों को नहीं मिल रहीं ये सुविधाएं

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम इंडिया ब्रिस्बेन पहुंच गई है. यहां टीम पर कई पाबंदियां हैं. होटल में खिलाड़ियों को कई सुविधाएं नहीं मिली हैं.

Team India (Rishabh Pant Instagram) Team India (Rishabh Pant Instagram)
aajtak.in
  • ब्रिस्बेन,
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • टीम इंडिया इन दिनों ब्रिस्बेन के होटल में
  • गाबा मैदान पर चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से
  • सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है

चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम इंडिया ब्रिस्बेन पहुंच गई है. यहां टीम पर कई 'पाबंदियां' हैं. होटल में खिलाड़ियों को कई सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. भारतीय टीम जिस होटल में रुकी है, वहां खिलाड़ी हाउसकीपिंग सर्विस के अलावा स्वीमिंग पूल का इस्तेमाल नहीं कर सकते. समझा जाता है कि कोविड-19 ट्रांसमीशन कम्यूनिटी को रोकने के लिए ऐसा किया गया है, क्योंकि ब्रिस्बेन पहले ही हॉटस्पॉट एरिया घोषित किया जा चुका है.

Advertisement

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों और न्यू साउथ वेल्स के साथ सीमा पर लॉकडाउन के कारण होटल में क्वारनटीन के कड़े नियम हैं. चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का निर्णायक मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा.

Team India (Getty)

रिपोर्ट के मुताबिक. बीसीसीआई एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय टीम मंगलवार दोपहर ब्रिस्बेन पहुंची. इसके बाद उन्हें हाउसकीपिंग, रूम सर्विस और स्वीमिंग पूल के इस्तेमाल करने को भी मना कर दिया गया. अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई इस मामले में सीए के संपर्क में है. उम्मीद है कि मामले का हल निकाल लिया जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के साथ यात्रा करने वाले एक सदस्‍य ने कहा कि खिलाड़ी कमरे में बंद हैं. सभी अपना बिस्‍तर खुद लगा रहे हैं. खाना भी पास के भारतीय रेस्‍टोरेंट से आ रहा है. होटल के सभी कैफे और रेस्‍टोरेंट बंद है. यहां तक कि खिलाड़ियों को खुद टॉयलेट साफ करना पड़ रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - ब्रिस्बेन में ही होगा चौथा टेस्ट, इतने दर्शकों को आने की अनुमति

बताया जाता है कि पूरा होटल खाली है, फिर भी खिलाड़ियों को स्‍वीमिंग पूल तथा जिम जैसी सुविधाओं से वंचित रखा गया है. इससे पहले तो अटकलें यह भी थीं कि भारतीय टीम ब्रिस्बेन नहीं जाएगी. हालांकि इस मामले में बीसीसीआई या फिर सीए का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था.

बुधवार को बीसीसीआई ने प्रैक्टिस में जुटे खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर की हैं. उसने ट्वीट कर लिखा, 'हमने गाबा में अंतिम टेस्ट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.' मैदान पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी दिख रहे हैं. इससे पहले बीसीसीआई ने बताया था कि सिडनी में फील्डिंग करते हुए बुमराह के पेट में खिंचाव आ गया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement