Advertisement

भारत ने महिला फुटबाल में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में एंट्री की

कमला देवी युमनाम और एंगांगोम बाला देवी के दो-दो गोल की मदद से भारतीय टीम ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की महिला फुटबॉल स्पर्धा में बांग्लादेश को 5-1 से हरा दिया.

प्रियंका झा
  • शिलॉन्ग,
  • 14 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:04 AM IST

दक्षिण एशियाई खेलों में महिला भारतीय फुटबॉल टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल मैच में एंट्री पाई है.

कमला देवी युमनाम और एंगांगोम बाला देवी के दो-दो गोल की मदद से भारतीय टीम ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों की महिला फुटबॉल स्पर्धा में बांग्लादेश को 5-1 से हरा दिया.

फाइनल मैच में नेपाल से मुकाबला
भारतीय टीम को फाइनल में नेपाल का सामना करना है. नेपाल ने श्रीलंका को 4-0 से हराकर पहले ही ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं भारत आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. नेपाल और भारत 2010 में ढाका में हुए खेलों के फाइनल में भी भिड़ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement