Advertisement

इंडोनेशिया ओपन: सिंधु दूसरे दौर में, श्रीकांत पहले ही दौर में बाहर

सिंधु ने 64 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में थाईलैंड की खिलाड़ी को 21-15, 19-21, 21-13 से मात दी.

पीवी सिंधु (getty) पीवी सिंधु (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • जकार्ता,
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

वर्ल्ड नंबर-3 भारत की अग्रणी महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है. सिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को मात देकर अगले दौर का टिकट कटाया.

सिंधु ने 64 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में थाईलैंड की खिलाड़ी को 21-15, 19-21, 21-13 से मात दी. सिंधु अगले दौर में जापान की वर्ल्ड नंबर-16 अया ओहोरी के खिलाफ उतरेंगी, जिन्होंने अमेरिका की बेइवान झांग को 21-15, 21-23, 21-11 से हराया.

Advertisement

उधर, मौजूदा विजेता किदांबी श्रीकांत पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गए हैं. उन्हें बुधवार को वर्ल्ड नंबर-11 जापान के केंतो मोमोता से हाथों हार का सामना करना पड़ा. मोमोता ने वर्ल्ड नंबर-7 श्रीकांत को एक गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 12-21, 21-14, 21-15 से मात दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement