Advertisement

इंडोनेशिया ओपनः सिंधु-प्रणॉय की चुनौती खत्म, क्वार्टर फाइनल में हारे

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी और ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी चीन की ही बिंगजियाओ ने 21-14, 21-15 से हराया

पीवी सिंधु (getty) पीवी सिंधु (getty)
विश्व मोहन मिश्र
  • जकार्ता,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

इंडोनेशिया ओपन में भारत की चुनौती समाप्त हो गई, जब पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गए.

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी और ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी चीन की ही बिंगजियाओ ने 21-14, 21-15 से हराया. यह चीनी खिलाड़ी के खिलाफ 11 मैचों में उसकी छठी हार थी .

Advertisement

वहीं, आठवीं वरीयता प्राप्त प्रणॉय ऑल इंग्लैंड चैंपियन शि युकी से हार गए. आठवीं वरीयता प्राप्त प्रणॉय ने युकी की चुनौती का सामना करने की पूरी कोशिश की, लेकिन टिक नहीं सके.

तीसरी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी ने दोनों गेम में 11-8 की बढ़त बना ली और आखिर में 21-17, 21-18 से जीत दर्ज की.

उधर, सिंधु अपनी सहज गलतियों पर अंकुश नहीं लगा सकीं और बिंगजियाओ ने इसका पूरी फायदा उठाया. सिंधु का एक वीडियो रेफरल भी खारिज हो गया, जिसके बाद चीनी खिलाड़ी ने पहला गेम जीत लिया.

दूसरे गेम में सिंधु ने 5-1 की बढ़त बनाई, लेकिन बिंगजियाओ ने 6-6 से वापसी की. इसके बाद उसने 10-8 की बढ़त बना ली. सिंधु अपनी रंग में नहीं दिखीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement