Advertisement

चोटिल हेनरिक्स टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच से बाहर

हैमस्ट्रिंग खिंचाव से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मोइजेस हेनरिक्स भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे दिन-रात के अभ्यास मैच से बाहर हो गए हैं.

Moises Henriques (Getty) Moises Henriques (Getty)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • ऑस्ट्रेलिया के चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही
  • दूसरे दिन-रात के अभ्यास मैच से बाहर हो गए हैं हेनरिक्स
  • चोट के कारण शुरुआती टेस्ट से पहले ही बाहर हैं वॉर्नर

हैमस्ट्रिंग खिंचाव से जूझ रहे ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मोइजेस हेनरिक्स भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे दिन-रात के अभ्यास मैच से बाहर हो गए हैं. 33 साल के हेनरिक्स को 12 सदस्यीय ऑस्ट्रेलिया-ए टीम में चुना गया था, हालांकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार, ‘हरफनमौला मोइजेस हेनरिक्स हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला दूसरा अभ्यास मैच नहीं खेल सकेंगे. '

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. क्वींसलैंड के हरफनमौला जैक विल्डरमथ को उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया-ए टीम में शामिल किया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV 

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट के कारण शुरुआती टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की को सिर में चोट लगी है, जबकि जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार को भी मामूली चोटें हैं. 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा, जो दिन-रात का होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement