Advertisement

आईओए मामले पर आईओसी, ओसीए से मिले रामचंद्रन

खेल मंत्रालय ने कहा कि जब तक आईओए घोटालों के आरोपी सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को अपना आजीवन मानद अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला वापस नहीं लेती तब तक के लिए उसकी मान्यता रद्द की जाती है.

एन. रामचंद्रन एन. रामचंद्रन
IANS/अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

खेल मंत्रालय द्वारा भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के निलंबन के एक दिन बाद शनिवार को आईओए के अध्यक्ष एन. रामचंद्रन ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) और एशिया ओलंपिक परिषद (ओसीए) से सलाह-मशविरा करने के बाद सरकार के सामने यह मुद्दा उठाएंगे. गौरतलब है कि कारण बताओ नोटिस पर आईओए द्वारा जवाब देने के लिए 15 जनवरी, 2017 तक का समय मांगे जाने से असंतुष्ट खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को आईओए की मान्यता रद्द कर दी.

Advertisement

खेल मंत्रालय ने मान्यता रद्द की
खेल मंत्रालय ने कहा कि जब तक आईओए घोटालों के आरोपी सुरेश कलमाड़ी और अभय सिंह चौटाला को अपना आजीवन मानद अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला वापस नहीं लेती तब तक के लिए उसकी मान्यता रद्द की जाती है.

विचार-विमर्श के बाद समस्या समाधान निकालेंगे
न्यूजीलैंड दौरे पर गए हुए आईओए के अध्यक्ष रामचंद्रन ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि वह आईओसी और ओसीए से विचार-विमर्श करने के बाद समस्या समाधान के लिए सरकार से मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement