Advertisement

हिमा दास ने खेल प्रबंधन फर्म IOS से किया करार

हिमा दास इस चैंपियनशिप में सभी आयु वर्गों में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला हैं.

हिमा दास हिमा दास
तरुण वर्मा
  • प्राग (चेक गणराज्य),
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

फर्राटा धाविका हिमा दास ने खेल प्रबंधन कंपनी इनफिनिटी आप्टिमल साल्यूशंस (IOS) से कई करोड़ रुपये का दो साल का करार किया है.

कंपनी ने आज यह जानकारी दी. हाल में आईएएएफ वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप की महिला 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली हिमा से पहले मुक्केबाजी स्टार एमसी मैरीकोम और विजेंदर सिंह, उभरती हुई टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और वर्ल्ड चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू भी आईओएस से जुड़ चुकी हैं.

Advertisement

कंपनी ने इस करार की वित्तीय जानकारी नहीं दी है. हिमा दास ने फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय लिया था और वर्ल्ड चैंपियनशिप में किसी भी आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी थी.

आईओएस के साथ करार के बारे में हिमा ने कहा, 'मैं इस प्रबंधन कंपनी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, जो मेरे वाणिज्यिक हितों को संभालेगा. मैं अपने प्रशिक्षण और चैंपियनशिप पर ध्यान देना चाहती हूं. आईओएस भारत के शीर्ष स्तरीय खिलाड़ियों को प्रबंधन संभाल रहा है.'

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले दादा ने दिया टीम इंडिया को जीत का फॉर्मूला

बता दें, हिमा ने फिनलैंड के टेम्पेरे में खेले गए फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल की. वे इस चैंपियनशिप में सभी आयु वर्गों में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं. वे भाला फेंक स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की सूची में शामिल हो गई जिन्होंने 2016 में पिछली प्रतियोगिता में वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता था.

Advertisement

हिमा दास ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पूरी दुनया में भारत का नाम रोशन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चैंपियन हिमा दास की जमकर तारीफ की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement