Advertisement

SRH से हार के बाद रोहित ने माना- हमने कुछ प्रयोग किए जो चल नहीं सके

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से मिली 10 विकेट से हार पर निराशा जताते हुए रोहित शर्मा ने इसे टीम का आईपीएल के इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन बताया.

Rohit Sharma (Twitter) Rohit Sharma (Twitter)
aajtak.in
  • शारजाह,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • रोहित की मैदान पर वापसी, चार मैचों में नहीं खेल पाए थे
  • सनराइजर्स से मिली 10 विकेट से हार, कप्तान रोहित निराश
  • बोले- इस हार को हम यहीं भूलकर नए सिरे से वापसी करेंगे

चोट के कारण चार मैचों से बाहर रहे मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह अब पूरी तरह से ठीक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से मिली 10 विकेट से हार पर निराशा जताते हुए उन्होंने इसे टीम का आईपीएल (IPL) के इस सीजन का सबसे खराब प्रदर्शन बताया.

सनराइजर्स ने आखिरी लीग मैच में मंगलवार को मुंबई को 10 विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाई. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हम इस दिन को याद नहीं रखना चाहेंगे. यह इस सत्र का सबसे खराब प्रदर्शन रहा. हमने कुछ प्रयोग किए जो चल नहीं सके, शीर्षक्रम के विकेट भी जल्दबाजी में गंवा दिए.’ मुंबई ने इस मैच में हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को आराम दिया था.

Advertisement

अपनी वापसी पर उन्होंने कहा, ‘मुझे मैदान पर लौटकर अच्छा लग रहा है. कुछ मैच और खेलने हैं और फिर देखते हैं कि कैसा रहता है. हैमस्ट्रिंग अब पूरी तरह से ठीक है.’ इस मैच में रोहित का बल्ला भी नहीं चला, वह सिर्फ चार रन बना पाए. 

रोहित को इसी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया. उन्होंने मैच में ओस की भूमिका पर कहा, ‘इसे देखने के दो तरीके है. वानखेड़े स्टेडियम पर हमेशा ओस रहती है तो हम टॉस हारने पर निराश नहीं होना चाहते. हमने रन नहीं बनाए, जिससे हम पर दबाव बना. हम पावर प्ले में विकेट भी नहीं ले सके.’

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस हार को भुलाकर अगले मैच में जीत की राह पर लौटेगी. रोहित ने कहा, ‘यह मजेदार प्रारूप है, जिसमें लगातार अच्छा खेलना होता है. आप दिल्ली कैपिटल्स पर मिली दो जीत को याद करना चाहोगे, लेकिन हमें वर्तमात में जीना है और लगातार सुधार करना है.’ उन्होंने कहा, ‘इस हार को हम यहीं भूलकर नए सिरे से वापसी करेंगे.’
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement