Advertisement

IPL: मैच में रॉबिन उथप्पा से हुई बड़ी गलती, ICC गाइडलाइन का किया उल्लंघन

राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में गेंद पर लार लगाते हुए देखा गया.

Robin Uthappa (Twitter) Robin Uthappa (Twitter)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • उथप्पा को मैच में गेंद पर लार लगाते हुए देखा गया
  • कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया
  • गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध है

राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में गेंद पर लार लगाते हुए देखा गया जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है.

यह घटना बुधवार को तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद के बाद घटी जब उथप्पा ने सुनील नरेन का हवा में लहराता कैच छोड़ा था. उन्हें मिड ऑन क्षेत्र में गेंद पकड़ने के बाद उस पर लार लगाते हुए देखा गया और इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

Advertisement

आईपीएल ने इस घटना के बारे में अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है. आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण इस साल जून में गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था.

इस खेल की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार, ‘अगर खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है तो अंपायर इस स्थिति से निबटेंगे और खिलाड़ियों की इस नई प्रक्रिया से तालमेल बिठाने के शुरुआती चरण के दौरान उदारता बरतेंगे, लेकिन आगे इस तरह की घटना पर टीम को चेतावनी दी जाएगी.’

आईसीसी दिशा-निर्देशों में कहा गया है, ‘एक टीम को प्रत्येक पारी में दो चेतावनी जारी की जा सकती है, लेकिन गेंद पर लार के लगातार उपयोग पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी. जब भी गेंद पर लार का उपयोग किया जाएगा तब अंपायरों को गेंद साफ करना होगी.’

Advertisement

इस मैच में केकेआर के 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स को 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement