Advertisement

IPL ओपनिंग सेरेमनी में इस बार बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड का भी होगा तड़का

आईपीएल का 11वां सत्र इस साल सात अप्रैल से 27 मई तक चलेगा, जबकि इसका उद्घाटन समारोह 6 अप्रैल को मुंबई में होगा.

राजीव शुक्ला राजीव शुक्ला
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में इस साल बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के सितारे भी चमक बिखेरेंगे. टी-20 लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि इस संबंध में उनकी अमेरिका सहित कई अन्य देशों के कलाकारों से भी बात चल रही है.

आईपीएल का 11वां सत्र इस साल 7 अप्रैल से 27 मई तक चलेगा, जबकि इसका उद्घाटन समारोह 6 अप्रैल को मुंबई में होगा. इसे भव्य और यादगार बनाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: तीसरे वनडे से पहले इसलिए घबराए साउथ अफ्रीकी कप्तान मार्करम

शुक्ला ने कहा, 'उद्घाटन समारोह व्यापक और भव्य होगा. पिछली बार प्रत्येक स्थान पर समारोह किया गया था, लेकिन इस बार केवल एक स्थान मुंबई में ही होगा और बड़े स्तर का होगा. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार हिस्सा लेंगे. हमारी अमेरिका सहित कुछ अन्य देशों के शीर्ष कलाकारों से बात चल रही है.'

उन्होंने इसके साथ ही साफ किया कि अभी आईपीएल मैचों के समय में बदलाव का फैसला नहीं किया गया है और इस पर संचालन परिषद एक सप्ताह के अंदर फैसला कर लेगी. प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने चार बजे के मैचों को शाम 5 बजकर 30 मिनट से और रात 8 बजे के मैच को शाम 7 बजे से करवाने का प्रस्ताव रखा था.

यह भी पढ़ें: फिरकी में बुरे फंसे अफ्रीकी, चहल-यादव ने कोच को दिलाई जंबो की याद

Advertisement

12 चैनलों पर होगा प्रसारण

उन्होंने कहा, 'इस बार प्रसारण 12 चैनलों पर होगा. इंग्लिश के अलावा चार क्षेत्रीय भाषाओं हिन्दी, बांग्ला, तमिल, तेलुगु में भी इसका प्रसारण होगा. विदेशों में अधिक से अधिक देशों में पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेट प्रेमी भी आईपीएल का लुत्फ उठा पाएंगे.' तीसरे अंपायर के पास गए फैसले में दर्शकों को शामिल करने के पिछली बार के प्रयास को इस बार अधिक परिष्कृत रूप में पेश करने की योजना है.

आईपीएल चेयरमैन ने कहा, 'आउट होने पर तीसरे अंपायर को रेफर करने के मामले में दर्शकों की राय अंपायर से पहले पहुंच जाए इसकी कोशिश की जाएगी.' आईपीएल संचालन परिषद ने इसके साथ ही देश में अधिक से अधिक शहरों के अलावा विदेशों में भी फैन पार्क बनाने का फैसला किया है.

36 शहरों में फैन पार्क बनाने की योजना

शुक्ला ने कहा, 'इस बार हमारी योजना 36 शहरों में फैन पार्क बनाने की है. इसके अलावा विदेशों में भी फैन पार्क बनाने की योजना है. हमारे पास अमेरिका, दुबई, सिंगापुर सहित कई स्थानों से प्रस्ताव आए हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement