Advertisement

IPL: हैदराबाद ने RCB को मुश्किल में डाला, 5 विकेट से जीतकर टॉप-4 में SRH

आईपीएल के 13वें सीजन के 52वें मैच में शनिवार रात शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बाजी मारी. उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से मात दी.

Sunrisers won by 5 wickets (PTI) Sunrisers won by 5 wickets (PTI)
aajtak.in
  • शारजाह,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST
  • करो या मरो के मैच में सनराइजर्स ने बाजी मारी
  • बेंगलुरु की टीम अब भी क्वालिफाई करने से दूर
  • सनराइजर्स को अब अगला मैच भी जीतना होगा

आईपीएल के 13वें सीजन के 52वें मैच में शनिवार रात शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बाजी मारी. उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से मात दी. पहले तो उसने बेंगलुरु को 120/7 रनों पर रोका और उसके बाद 14.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य (121 रन) हासिल कर लिया. ऋद्धिमान साहा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. जेसन होल्डर (नाबाद 26 रन, 10 गेंदें, 3 छक्के, एक चौका) ने छक्के के साथ जीत दिलाई. 'करो या मरो' के मुकाबले में जीत के साथ सनराइजर्स की उम्मीदें बनी हुई हैं. 

Advertisement

सनराइजर्स की यह 13 मैचों में छठी जीत है और वह 12 अंकों के साथ वह चौथे स्थान पर आ गई है. उसका एक मैच बचा है, जो 3 नवंबर को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ है. इस मैच को जीतकर वह क्वालिफाई कर सकती है, क्योंकि उसके पास बेहतर नेट रन रेट है. 

दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब भी क्वालिफाई करने से 2 अंक दूर है. उसकी यह छठी हार रही. 13 मैचों में उसके 14 अंक हैं. आरसीबी का एक मैच बचा है, जो 2 नबंवर को दिल्ली कैपिटल्स (14 अंक) के खिलाफ है. यह मैच जीतने वाली टीम 16 अंकों के साथ क्वालिफाई कर जाएगी. लेकिन हारने वाली टीम का नेट रन रेट के आधार पर निर्णय होगा.      

Points Table

121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम का पहला विकेट 10 के स्कोर पर गिरा, जब कप्तान डेविड वॉर्नर (8) को वॉशिंगटन सुंदर ने लौटाया. 50 रनों की साझेदारी के बाद मनीष पांडे (26) को युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया. 60 रनों के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा.

Advertisement

इसके बाद ऋद्धिमान साहा (39) को पारी के 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने अपनी फिरकी में फंसाया. 82 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा. केन विलियमसन (8) ज्यादा देर रुक नहीं पाए, उन्हें इसुरु उदाना ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया, 87 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरा. आखिरकार जेसन होल्डर ने मोर्चा संभाला, लेकिन अभिषेक शर्मा (8) नवदीप सैनी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. 114 रनों पर 5वां विकेट गिरा. होल्डर (नाबाद 26 रन) ने छक्के के साथ जीत दिला दी. 

ऐसी रही सनराइजर्स हैदराबाद की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सनराइजर्स की शुरुआत भी खराब रही. कप्तान डेविड वॉर्नर 8 रन बनाने के बाद वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर इसुरु उदाना को आसान कैच दे बैठे. पांडे शुरू से ही लय में नजर आए. उन्होंने नवदीप सैनी पर चौका और छक्का जड़ने के बाद क्रिस मॉरिस पर भी दो चौके मारे. साहा ने भी सुंदर पर चौका जड़ने के बाद मोहम्मद सिराज का स्वागत चौके और छक्के के साथ किया. 

पावर प्ले में एक विकेट पर 58 रन बनाए

सनराइजर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 58 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने इसके बाद गेंद युजवेंद्र चहल को थमाई और उन्होंने पांडे को पवेलियन भेजकर साहा के साथ उनकी 50 रनों की साझेदारी का अंत किया. साहा ने उदाना और चहल पर चौके जड़े. वह हालांकि चहल की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में चूक गए और डिविलियर्स ने उन्हें स्टंप कर दिया. उन्होंने 32 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा.

Advertisement

आखिर में जेसन होल्डर ने मोर्चा संभाला 

केन विलियमसन भी 8 रन बनाने के बाद उदाना की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर कोहली को कैच दे बैठे, जिससे सनराइजर्स का स्कोर चार विकेट पर 87 रन हो गया. जेसन होल्डर ने आते ही उदाना और सैनी पर छक्के के साथ दबाव कम किया और 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. अभिषेक शर्मा (8) ने भी सैनी पर छक्का जड़कर लेकिन अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए. होल्डर ने इसके बाद चहल पर छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई.

120/7 रनों पर रुक गई RCB की पारी

संदीप शर्मा की अगुवाई में गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट पर 120 रन के स्कोर पर रोक दिया. संदीप ने 20, जबकि जेसन होल्डर ने 27 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए. राशिद खान, शाहबाज नदीम और टी नटराजन ने एक-एक विकेट हासिल किया. नटराजन ने 4 ओवरों के अपने स्पेल में सिर्फ 11 रन दिए. बेंगलुरु की ओर से सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप (32) के अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया. एबी डिविलियर्स ने 24 रनों की पारी खेली.

संदीप शर्मा ने विराट को 7वीं बार लौटाया

Advertisement

सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे संदीप शर्मा ने बिल्कुल सही साबित किया. संदीप ने अच्छे फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिक्कल (5) को बोल्ड करने के बाद विरोधी टीम के कप्तान विराट कोहली (7) को शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर केन विलियमसन के हाथों कैच कराया. इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में 7वीं बार कोहली को आउट किया है. संदीप शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे. 

देखें: आजतक LIVE TV 

बेंगलुरु की टीम पावर प्ले में दो विकेट पर 30 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप ने हालांकि एक छोर संभालकर रखा. उन्होंने संदीप और जेसन होल्डर के बाद बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम पर भी चौका जड़ा. बेंगलुरु की टीम की स्थिति और खराब होती, लेकिन नदीम ने चार रनों के निजी स्कोर पर अपनी ही गेंद पर एबी डिविलियर्स का कैच टपका दिया.

बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे डिविलियर्स

फिलिप ने नदीम पर चौके के साथ नौवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया. डिविलियर्स ने नजरें जमाने के बाद नदीम पर छक्का जड़ा, लेकिन इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में बाउंड्री पर अभिषेक शर्मा को कैच दे बैठे. उन्होंने 24 गेंदों की पारी में 24 रन (एक चौका, एक छक्का) बनाए. 

Advertisement

बड़े शॉट खेलने के लिए जूझते दिखे बल्लेबाज

अगले ओवर में फिलिप का धैर्य भी जवाब दे गया और वह राशिद की गेंद पर मनीष पांडे को डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे. फिलिप ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके मारे. बेंगलुरु के बल्लेबाज पूरी पारी के दौरान बड़े शॉट खेलने के लिए जूझते दिखे. टीम के रनों का शतक 17वें ओवर में पूरा हुआ. टी नटराजन ने अगले ओवर में वॉशिंगटन सुंदर (21) का अपनी ही गेंद पर कैच लपका, जबकि होल्डर ने क्रिस मॉरिस (3) और इसुरु उदाना (0) को पवेलियन भेजा. गुरकीरत मान 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement