Advertisement

IPL: बटलर की पारी से स्मिथ रह गए दंग, बोले- ABD, पोलार्ड जैसा है ये बल्लेबाज

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जोस बटलर की तुलना एबी डिविलियर्स और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों की है.

Jos Buttler (PTI) Jos Buttler (PTI)
aajtak.in
  • अबु धाबी,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • बटलर की CSK के खिलाफ 48 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी
  • पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था बटलर को
  • इस जीत से राजस्थान की प्ले ऑफ की उम्मीदें जिंदा

राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जोस बटलर की तुलना एबी डिविलियर्स और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों की है. उन्होंने कहा कि फिनिशर के रूप में मैच जिताने में इंग्लैंड का यह आक्रामक बल्लेबाज किसी से कम नहीं है.

रॉयल्स के स्पिनरों ने सोमवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट पर 125 रन पर रोका, जिसके बाद बटलर ने 48 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 7 विकेट की आसान जीत दिलाई.

Advertisement

स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वह (बटलर) किसी से कम नहीं हैं. हम भाग्यशाली हैं कि वह हमारे साथ हैं. उनकी बल्लेबाजी में इतनी अधिक विविधता है.’

बटलर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं, लेकिन स्मिथ ने सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. इस ऑस्ट्रेलियाई ने कहा कि टीम के संतुलन के लिए यह जरूरी था.

स्मिथ ने कहा, ‘जोस शीर्ष पर अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं. उनमें वे चीजें करने की क्षमता है जो डिविलियर्स, पोलार्ड और (हार्दिक) पंड्या कर सकते हैं. ये खिलाड़ी अंतिम ओवरों में आपको मैच जिता सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘यह मुश्किल था (बटलर को बल्लेबाजी क्रम में नीचे करना), लेकिन यह मध्यक्रम को स्थिरता देता है.’ स्मिथ ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 98 रनों की अटूट साझेदारी की और वह नतीजे से बेहद खुश हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘विकेट आदर्श नहीं था. मैं साझेदारी निभाने का प्रयास कर रहा था. जोस अच्छी गति से रन बना रहा था. जोखिम उठाने की कोई जरूरत नहीं थी, सिर्फ साझेदारी करनी थी, आराम से खेलो और जीत तथा दो अंक हासिल करो.'

देखें: आजतक LIVE TV 

इस नतीजे के बाद रॉयल्स (8 अंक) और कोलकाता नाइट राइडर्स (10 अंक) के बीच आईपीएल प्ले ऑफ में जगह बनाने की जंग तेज हो जाएगी.

स्मिथ ने संजू सैमसन का भी बचाव किया जो टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने के बाद अब बल्ले से जूझते नजर आ रहे हैं. सैमसन ने पहले दो मैचों में आक्रामक अर्धशतक बनाए, लेकिन फिलहाल वह दोहरे अंक में पहुंचने में भी जूझ रहे हैं. सुपर किंग्स के खिलाफ तो वह खाता भी नहीं खोल पाए.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement