Advertisement

IPL: फिट हैं ये स्टार- चेन्नई लौटेगी अपने रंग में? आज SRH से मिलेगी जोरदार टक्कर

आईपीएल के 13वें सीजन के 14वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें भिड़ेंगी. चेन्नई टीम अंबति रायडू और ड्वेन ब्रावो के फिट होने से मजबूती के साथ मैदान पर उतरेगी.

IPL: Warner and Dhoni. IPL: Warner and Dhoni.
aajtak.in
  • दुबई,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • चेन्नई और हैदराबाद के खाते में अब तक 1-1 जीत
  • दोनों टीमों का ये चौथा मुकाबला, गंवा चुकी हैं 2-2 मैच
  • रायडू और ब्रावो के फिट होने से चेन्नई होगी मजबूत

आईपीएल के 13वें सीजन के 14वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें भिड़ेंगी. बल्लेबाजों की नाकामी के कारण पिछले मैचों में अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाने वाली चेन्नई टीम अंबति रायडू और ड्वेन ब्रावो के फिट होने से मजबूती के साथ मैदान पर उतरेगी. दुबई में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. 

Advertisement

चेन्नई की आईपीएल के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत के नायक रहे रायडू मांसपेशियों के खिंचाव के कारण अगले दो मैचों में नहीं खेल पाए, जबकि ब्रावो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्होंने आईपीएल के इस सत्र में अब तक कोई मैच नहीं खेला है. चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, ‘रायडू और ब्रावो दोनों चयन के लिए उपलब्ध हैं.’

CSK vs SRH: आंकड़े क्या कहते हैं..? 

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 12 मुकाबले (2013-2019) हो चुके हैं. चेन्नई ने 9 और पंजाब ने 3 मैच जीते हैं. 

चेन्नई और सनराइजर्स की टीमों को आईपीएल में शुरू से ही सबसे संतुलित माना जाता रहा है, लेकिन इस बार दोनों टीमों को पहले तीन मैचों में से दो में हार का सामना करना पड़ा और इसका मुख्य कारण उनके मध्यक्रम का संतुलित नहीं होना है.

Advertisement

मुरली विजय की जगह ले सकते हैं रायडू

रायडू के फिट होने का मतलब हैं उन्हें खराब फॉर्म में चल रहे मुरली विजय की जगह लिया जा सकता है. लेकिन ब्रावो के मामले में ऐसा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि उनको अंतिम एकादश में लेने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को पूरे बल्लेबाजी क्रम में ही बदलाव करना पड़ेगा. 

लेकिन केदार जाधव का खराब फॉर्म निश्चित तौर पर धोनी के लिए चिंता का विषय होगा क्योंकि उनकी जगह लेने के लिए टीम में कोई उचित विकल्प नजर नहीं आता है. 

ब्रावो को लाने के लिए किसे निकालेंगे धोनी?

ब्रावो की जगह सैम कुरेन को लिया गया था और उन्होंने अब तक चेन्नई की तरफ से पहले तीन मैचों में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है. ब्रावो को टीम में रखने के लिए धोनी को शेन वॉटसन या जोश हेजलवुड में से किसी एक को बाहर रखना होगा. 

दूसरी तरफ केन विलियमसन के आने से सनराइजर्स का मध्यक्रम मजबूत हुआ, जिससे वह दो हार के बाद अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा. जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर भी योगदान दे रहे हैं और ऐसे में उसकी टीम किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी. 

SRH को मध्यक्रम में ‘बिग हिटर’ की जरूरत  

Advertisement

सनराइजर्स को अगर सफलता हासिल करनी है तो उसने मध्यक्रम में एक अच्छे ‘बिग हिटर’ की जरूरत है क्योंकि बेयरस्टो, वॉर्नर और विलियमसन के असफल होने पर टीम परेशानी में पड़ सकती है. कश्मीर के अब्दुल समद ने उम्मीदें जगाई हैं, जबकि प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा को अपना खेल बेहतर करने की जरूरत है. 

जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो दोनों टीमों का गेंदबाजी विभाग एक जैसा लगता है. चेन्नई के दीपक चाहर, हेजलवुड, करेन, रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला दुबई के धीमे विकेट पर उपयोगी साबित हो सकते हैं. जबकि सनराइजर्स को डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में टी नटराजन मिला है जो विश्व में टी20 में नंबर एक गेंदबाज राशिद खान के अच्छे सहयोगी साबित हो सकते हैं.

टीमें इस प्रकार हैं -

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबति रायुडु, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा, बी संदीप शर्मा, संजय यादव, फैबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टैनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement