Advertisement

CSK की धमाकेदार जीत से गदगद धोनी, मैच के हीरो वॉटसन-प्लेसिस के बारे में ऐसा कहा

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से रौंद डाला. अब धोनी को उम्मीद है कि टीम आने वाले मैचों में भी इस प्रदर्शन को जारी रखेगी.

Skipper MS Dhoni (Twitter) Skipper MS Dhoni (Twitter)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST
  • चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीन हार के बाद जीत मिली
  • दुबई में चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराया
  • चेन्नई की जीत में वॉटसन और डुप्लेसिस ने अटूट साझेदारी की

आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत के साथ शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद उसे लगातार तीन हार झेलनी पड़ी. हालांकि अब वह जीत के रास्ते पर लौट आई है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई टीम ने रविवार रात किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 10 विकेट से रौंद डाला. अब कप्तान धोनी को उम्मीद है कि टीम आने वाले मैचों में भी इस प्रदर्शन को जारी रखेगी.

Advertisement

मौजूदा आईपीएल के 18वेंं मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे चेन्नई ने बिना विकेट खोए (181/0) हासिल कर लिया. चेन्नई की जीत के हीरो शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस रहे. वॉटसन ने नाबाद 83 और डु प्लेसिस नाबाद 87 रन बनाए. दोनों ने समान 53 गेंदें खेलीं और चौके भी 11-11 मारे. वॉटसन छक्के मारने में डु प्लेसिस से आगे रहे. वॉटसन ने 3 तो डु प्लेसिस ने 1 छक्का जमाया.

मैच के बाद धोनी ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि हमने छोटी-छोटी चीजें सही कीं. यह हमारे लिए बेहद जरूरी था. बल्लेबाजी में हमें जिस तरह की शुरुआत मिली उसकी हमें जरूरत थी. उम्मीद है कि हम आने वाले मैचों में इसे दोहरा सकेंगे.'

IPL: 10 विकेट से जीत में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

Advertisement

184 रन, गौतम गंभीर-क्रिस लिन (KKR vs GL), राजकोट 2017

181 रन, शेन वॉटसन-फाफ डु प्लेसिस (CSK vs KXIP), दुबई 2020

163 रन, सचिन तेंदुलकर-ड्वेन स्मिथ (MI vs RR), जयपुर 2012

155 रन, एडम गिलक्रिस्ट-वीवीएस लक्ष्मण (डेक्कन चार्जर्स vs MI), मुंबई 2008

वॉटसन और डु प्लेसिस को लेकर धोनी ने कहा, 'यह आक्रामक होने की बात नहीं है, वह (वॉसन) नेट्स में गेंद को काफी अच्छे से मार रहे थे और आपको यह पिच पर भी करना अहम है. यह सिर्फ समय की बात है. फाफ ने हमारे लिए अहम रोल अदा किया है. वह अपने शॉट से हमेशा गेंदबाज को दुविधा में डाल देते हैं.'

टीम चयन पर धोनी ने कहा, 'चयन में निरंतरता पर हम भरोसा करते हैं और कई बार स्टीफन फ्लेमिंग (कोच) को इसका श्रेय नहीं मिलता है. ऐसा नहीं है कि हम इसे लेकर चर्चा नहीं करते, लेकिन हमारे पास एक ही प्लान होता है. हमारे बीच इसी तरह का संबंध हैं.'
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement