Advertisement

IPL: इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने धोनी को बताया 'जीनियस', माही के फैसले से है हैरान

आईपीएल टूर्नामेंट के पहले मैच में 22 साल के ऑलराउंडर सैम कुरेन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई.

IPL: Sam Curran IPL: Sam Curran
aajtak.in
  • अबु धाबी,
  • 20 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के धोनी के कदम से सैम कुरेन हैरान
  • 6 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलकर आया है ये ऑलराउंडर

इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन ने कहा है कि वह मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ‘जीनियस’ महेंद्र सिंह धोनी के फैसले से ‘हैरान’ थे. दरअसल, धोनी ने दबाव की स्थिति में कुरेन को अपने से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा था.

टूर्नामेंट के पहले मैच में 22 साल के इस ऑलराउंडर ने सीएसके (CSK) की 5 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई. प्रभावी गेंदबाजी करने के बाद कुरेन ने सिर्फ छह गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की.

Advertisement

चौथे विकेट के रूप में रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद धोनी ने सभी को हैरान करते हुए कुरेन को अपने से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा, जबकि टीम को 17 गेंदों में 29 रनों की जरूरत थी.

कुरेन ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं हैरान था कि मुझे बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. वह (धोनी) जीनियस हैं और बेशक उन्होंने कुछ सोचकर ही ऐसा किया होगा.’

उन्होंने कहा, ‘हमने उस ओवर (18वें ओवर) को निशाना बनाया और मैं छक्का जड़ने या आउट होने की मानसिकता के साथ गया था. कभी-कभी यह काम कर जाता है और कभी नहीं.’

स्वदेश में सीमित ओवरों की सीरीज में हिस्सा लेने के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ इसी हफ्ते यूएई पहुंचे कुरेन ने हालात में बदलाव पर भी बात की.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘काफी अलग हैं (हालात). मैं इंग्लैंड की टीम के साथ जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने का आदी था. लेकिन आईपीएल में बड़ी संख्या में दर्शकों को देखने के आदी हैं, तो यह कुछ अलग था. मैं काफी लोगों से नहीं मिला और एक दिन पहले आने के बाद आज सीधे टीम बस में था. यह अच्छी चीज थी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement