Advertisement

IPL: स्मिथ ने की दुबई के रिकॉर्ड की अनदेखी, मैच शुरू होने से पहले ही तय हो गया था 'नतीजा'

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स (RR) के विजय रथ को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रोक दिया.

IPL: KKR vs RR IPL: KKR vs RR
aajtak.in
  • दुबई,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST
  • दुबई में कोलकाता ने रोका राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ
  • लगातार दो जीत के बाद हारी राजस्थान रॉयल्स की टीम
  • स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले KKR को दी थी बल्लेबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स (RR) के विजय रथ को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रोक दिया. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली रॉयल्स टीम लगातार तीसरी जीत हासिल नहीं कर पाई. उसकी यह हैट्रिक अधूरी रह गई. 

शारजाह में अपने पिछले दोनों मैचों में 200 के पार रन बनाने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी और उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

मौजूदा आईपीएल के दौरान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक बार फिर जीत गई. दुबई में इस बार अब तक 6 मैच हुए हैं और सभी में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की. टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी देने के स्मिथ के फैसले ने फैंस को चौंकाया था, क्योंकि इससे पहले तक दुबई में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने सभी पांचों मैच जीते थे... और छठे मैच में भी यही हुआ.

तो क्या राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दुबई में जारी इस 'रिकॉर्ड' की अनदेखी की और पहले बल्लेबाजी न करने का उनका दांव बेकार चला गया..? उन्होंने भी अन्य कप्तानों की तरह टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और हुआ वही जो इससे पहले के पांचों मैचों में हुआ था. 

Advertisement

दुबई में छह मैच- सभी में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती

1. 20 सितंबर: दिल्ली कैपिटल्स (DC)

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस हारकर दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. मैच टाई रहा, लेकिन सुपर ओवर में दिल्ली ने बाजी मारी

2. 21 सितंबर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बल्लेबाजी दी. बेंगलुरु ने 10 रनों से जीत हासिल की.

3. 24 सितंबर: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा. पंजाब ने 97 रनों से जीत दर्ज की

4. 25 सितंबर: दिल्ली कैपिटल्स (DC)

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी दी, लेकिन दिल्ली ने 44 रनों से जीत हासिल की.

5. 28 सितंबर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बल्लेबाजी के लिए उतारा. मैच टाई रहा, लेकिन सुपर ओवर में बेंगलुरु ने बाजी मारी.
 
6. 30 सितंबर: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर कोलकाता को बैटिंग दी. कोलकाता की टीम 37 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही. 

मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने ऐसा कहा -  

'हमने शुरुआत में ही कई विकेट गंवा दिए और हमारे कई बल्लेबाजों को लगा कि अभी शारजाह में ही खेल रहे हैं. यह मैदान काफी बड़ा था और ज्यादा चौके छक्के नहीं लगे. हम विकेट के अनुरूप ढल नहीं सके और मैदान के आकार को आंकने में गलती की.’ 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement