Advertisement

IPL: ये यंगिस्तान 'तिकड़ी' की जीत, दुबई स्टेडियम में मौजूद किंग खान ने भर दिया जोश

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एकतरफा मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) को 37 रनों से मात दी. कोलकाता की जीत में शुभमन गिल की बल्लेबाजी के बाद युवा गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन का अहम योगदान रहा.

King Khan is in the house, cheering for his lads. King Khan is in the house, cheering for his lads.
aajtak.in
  • दुबई,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • मावी-नागकोटी-गिल की तिकड़ी ने KKR को जीत दिलाई
  • दुबई में रोका राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ, हैट्रिक अधूरी
  • स्टेडियम में मौजूद शाहरुख खान ने टीम का हौसला बढ़ाया

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एकतरफा मुकाबले में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) को 37 रनों से मात दी. इस हार के साथ ही स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की जीत की हैट्रिक अधूरी रह गई. कोलकाता की जीत में शुभमन गिल की बल्लेबाजी के बाद युवा गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन का अहम योगदान रहा.

Advertisement

केकेआर के लिए युवा भारतीय पेसर शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने कमाल की गेंदबाजी की. मैन ऑफ द मैच शिमव मावी ने जहां 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए, वहीं नागरकोटी ने 2 ओवरों में 13 रन देकर दो विकेट निकाले. सबसे बढ़कर उन्होंने ये दोनों विकेट एक ही ओवर में हासिल किए. वरुण चक्रवर्ती ने भी दो विकेट अपने नाम किए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने शुभमन गिल के 47 रनों (34 गेंदों में) की मदद से 6 विकेट पर 174 रन बनाए थे. जवाब में रॉयल्स की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी. गिल लगातार दूसरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन आर्चर ने 12वें ओवर में उन्हें आउट किया. 

KKR के ये तीनों युवा खिलाड़ी (गिल-मावी-नागरकोटी) 2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम में थे और अपने प्रदर्शन से चौंकाया था. शुभमन गिल ने 124.00 के एवरेज से पांच पारियों में 372 रन बनाए थे, वहीं तेज गेंदबाजों की जोड़ी मावी और नागरकोटी ने 9-9 विकेट झटके थे.

Advertisement

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद टीम मालिक बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को अपने इन युवा पेसरों का हौसला बढ़ाते देखा गया. 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स के लिए कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी. 

दूसरे ही ओवर में आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी पैट कमिंस ने कप्तान स्टीव स्मिथ (3) को चलता किया. मावी ने पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन का विकेट लेकर रॉयल्स को सबसे तगड़ा झटका दिया. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (21) मावी का दूसरा शिकार बने.

Dinesh Karthik, Shivam Mavi and Kuldeep Yadav (PTI)

रॉबिन उथप्पा का खराब फॉर्म जारी रहा जो दो रन बनाकर नागरकोटी की गेंद पर मावी को कैच दे बैठे. वहीं रियान पराग (1) लगातार दूसरी बार विफल हुए जिनका कैच नागरकोटी की गेंद पर गिल ने लपका.

पंजाब के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले राहुल तेवतिया पर सभी की नजरें थी और उन्होंने अपनी नागरकोटी को एक छक्का भी जड़ा, लेकिन लेकिन 10 गेंदों में 14 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए. वरुण ने जोफ्रा आर्चर को दूसरा शिकार बनाया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement