Advertisement

IPL: खुद को लकी कप्तान मानते हैं श्रेयस अय्यर, CSK पर जीत में इस 'पेस जोड़ी' का कमाल

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ जीत के बाद कहा कि कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्तजे जैसे तेज गेंदबाजों की मौजूदगी में वह स्वयं को भाग्यशाली कप्तान मानते हैं.

Speedster Kagiso Rabada (PTI) Speedster Kagiso Rabada (PTI)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 26 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी जीत
  • दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से दी मात
  • पृथ्वी शॉ बने मैन ऑफ द मैच, खेली 64 रनों की पारी

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 44 रनों से आसान जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्तजे जैसे तेज गेंदबाजों की मौजूदगी में वह स्वयं को भाग्यशाली कप्तान मानते हैं.

शुक्रवार को दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद तीन विकेट पर 175 रन बनाए और इसके बाद चेन्नई को 7 विकेट पर 131 रनों पर रोक दिया. दिल्ली की पारी का आकर्षण पृथ्वी शॉ के 64 रन रहे, जबकि गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा (26 रन देकर 3) और नोर्तजे (21 रन देकर 2) ने प्रभाव छोड़ा.

Advertisement

अय्यर ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि हमारी टीम में रबाडा और नोर्तजे जैसे तेज गेंदबाज हैं. उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं पड़ती की क्या करना है. टीम का इकाई के तौर पर प्रदर्शन करना और एक-दूसरे की सफलता का लुत्फ उठाना महत्वपूर्ण है.’ 

उन्होंने कहा, ‘हमने आसानी से जीत दर्ज करने का फैसला किया था. हमने परिस्थितियों का अच्छी तरह से आकलन करने का फैसला किया था. विकेट धीमा खेल रहा था. सलामी बल्लेबाजों ने जिस तरह से शुरुआत की उससे हमारा मनोबल बढ़ा और हमने अच्छी तरह से अंत भी किया.’ 

दिल्ली की फील्डिंग हालांकि अच्छा नहीं रही और उसने कुछ आसान कैच छोड़े. अय्यर ने हालांकि अपने क्षेत्ररक्षकों का बचाव किया. अय्यर ने कहा, ‘रोशनी आंखों पर पड़ने के कारण कैच करना आसान नहीं है. ऐसे में आप कुछ अवसरों पर गेंद का सही अनुमान नहीं लगा पाते. आप सुनिश्चित नहीं होते कि आपको कैच करने के लिए कहां पर खड़ा होना है.’ 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement