Advertisement

इस बांग्लादेशी गेंदबाज को मलाल- IPL खेल रहा होता तो हो जाता मालामाल

मुस्ताफिजुर रहमान को कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रीय टीम का श्रीलंका दौरा रद्द होने के बाद IPL में नहीं खेल पाने और इससे होने वाली कमाई को गंवाने का मलाल है.

 Mustafizur Rahman. Mustafizur Rahman.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • मुस्ताफिजुर को आईपीएल के लिए NOC नहीं दी गई थी
  • ...और अब बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा स्थगित हो गया
  • उन्हें IPL से होने वाली कमाई को गंवाने का मलाल है

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रीय टीम का श्रीलंका दौरा रद्द होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नहीं खेल पाने और इससे होने वाली कमाई को गंवाने का मलाल है. सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को अगले महीने प्रस्तावित तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम दोबारा तैयार करने को कहा क्योंकि बोर्ड महामारी के कारण मेजबान देश के 14 दिन के पृथकवास के नियम को मानने के लिए तैयार नहीं था.

Advertisement

‘क्रिकबज’ ने मुस्ताफिजुर के हवाले से कहा, ‘टेस्ट सीरीज में खेलना शानदार होता. हमें 14 दिन के लिए पृथकवास में रखने का श्रीलंका का प्रस्ताव हमारे लिए मानना संभव नहीं था.’ उन्होंने कहा, ‘इतनी महत्वपूर्ण सीरीज से पहले आप कमरे में नहीं बैठे रह सकते, आप फिर चाहे भले ही कितनी कड़ी ट्रेनिंग कर लो. बीसीबी ने प्रयास किया लेकिन 14 दिन का पृथकवास उनका नियम है. मुझे लगता है कि हमें इसका सम्मान करना चाहिए.’ 

मुस्ताफिजुर ने कहा, ‘अगर बीसीबी को पता होता कि श्रीलंका का दौरा स्थगित होगा तो वे मुझे आईपीएल के लिए NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) दे देते. लेकिन जो भी होता है अच्छे के लिए होता है. अगर मैं आईपीएल खेलता तो एक करोड़ बीडीटी (बांग्लादेश टका) कमा सकता था.’

 मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें अनुबंधित करने की इच्छा जताई थी, लेकिन राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी नहीं दी गई. बीसीबी ने इससे पहले मुस्ताफिजुर को चोट से जुड़ी चिंताओं के कारण 2015-16 में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलने के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

बोर्ड ने तब मुआवजे के तौर पर उन्हें 30 लाख टका दिए थे. हालांकि वेबसाइट के अनुसार बीसीबी के क्रिकेट संचालन चेयरमैन अकरम खान ने साफ कर दिया है कि इस बार उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा.

मुस्ताफिजुर का IPL में प्रदर्शन -

25 साल के मुस्ताफिजुर 2016, 2017 और 2018 के आईपीएल सीजन में उतर चुके हैं. उन्होंने अब तक 24 मैचों में 24 विकेट निकाले हैं. मुस्ताफिजुर ने मुंबई इंडियंस (2018) के लिए 7 मैचों में 7 विकेट और सनराइजर्स हैदराबाद टीम (2016-2017) में खेलते हुए 17 मैचों में 17 विकेट लिये थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement