Advertisement

IPL: सुपर ओवर में जीत से गदगद KL राहुल, इस बॉलर की जमकर तारीफ की

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल ने रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सुपर ओवर में जीत के बाद मोहम्मद शमी की तारीफ की.

KXIP vs MI (PTI) KXIP vs MI (PTI)
aajtak.in
  • अबु धाबी,
  • 19 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • राहुल बोले- शमी सुपर ओवर में छह यॉर्कर फेंकना चाहते थे
  • नियमित 20 ओवरों के बाद IPL का मैच टाई रहा
  • किंग्स XI पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज की

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल ने कहा है कि रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में सिर्फ पांच रन का बचाव करने के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सुपर ओवर में छह यॉर्कर फेंकना चाहते थे.

नियमित 20 ओवरों के बाद मैच टाई रहा. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इसके बाद पहले सुपर ओवर में पांच रन ही बना सकी. शमी ने हालांकि शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई को इसी स्कोर पर रोक दिया.

Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब ने अंतत: दूसरे सुपर ओवर में जीत दर्ज की. राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘आप कभी सुपर ओवर के लिए तैयारी नहीं कर सकते. कोई टीम ऐसा नहीं कर सकती. इसलिए आपको गेंदबाज पर भरोसा करना होता है. आप गेंदबाज पर भरोसा करते हो और उम्मीद करते हो कि वह अपनी सहज प्रवृत्ति के अनुसार गेंदबाजी करेगा.’

उन्होंने कहा, ‘वह (शमी) छह यॉर्कर फेंकना चाहते थे. उन्होंने शानदार काम किया और प्रत्येक मैच के साथ बेहतर हो रहे हैं. यह महत्वपूर्ण है कि सीनियर खिलाड़ी टीम को मैच जिताएं.’

मैच में 77 रनों की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए राहुल ने जीत पर खुशी जताई, लेकिन कहा कि उनकी टीम इस तरह जीत दर्ज करने की आदत नहीं बनाना चाहती.

देखें: आजतक LIVE TV 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार नहीं हुआ. लेकिन हम इस तरह की आदत नहीं बनाना चाहते. अंत में हम दो अंक स्वीकार करेंगे. हमेशा वैसा नहीं होता जैसी आप योजना बनाते हो इसलिए आपको नहीं पता कि संतुलित कैसे रहना है.’

राहुल ने कहा कि विकेट थोड़ा धीमा था और इसलिए उन्हें पता था कि पावर प्ले में रन बनाना महत्वपूर्ण होगा.

उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिस (गेल) और (निकोलस) पूरन को जानता हूं... मैं विश्वास करता हूं कि वे स्पिनरों के खिलाफ रन बनाएंगे. क्रिस के आने से बल्लेबाज के रूप में मेरा काम आसान हो गया है.’

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कहा कि मैच ने दिखाया कि प्रत्येक रन मायने रखता है. उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में एक और दो रन बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के हमें पछाड़ा और वे दो अंक के हकदार थे. राहुल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की, मैच सुपर ओवर तक गया, उन्हें बधाई.’

पोलार्ड ने कहा, ‘11-12 ओवरों तक हमें पता था कि हम पीछे चल रहे हैं. 170 के आसपास रन बनाना, अच्छा स्कोर था. धीमी पिच पर यह प्रतिस्पर्धी स्कोर से बेहतर था. मैदान बड़ा होने के कारण हमने सोचा था कि हम इसका बचाव कर लेंगे.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement