Advertisement

IPL: सहवाग ने ली चुटकी- CSK के कुछ बल्लेबाज 'सरकारी नौकरी' समझ बैठे हैं

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लचर प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके कुछ बल्लेबाज फ्रेंचाइजी को ‘सरकारी नौकरी’ मानते हैं.

Virender Sehwag (Instagram) Virender Sehwag (Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लचर प्रदर्शन पर सहवाग का कटाक्ष
  • KKR के खिलाफ जीत के लिए 168 रनों का पीछा नहीं कर पाई
  • मौजूदा IPL में पिछले पांच मैचों में यह टीम की चौथी हार थी

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लचर प्रदर्शन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके कुछ बल्लेबाज फ्रेंचाइजी को ‘सरकारी नौकरी’ मानते हैं, जिसमें प्रदर्शन के बिना भी वेतन सुनिश्चित रहता है.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बुधवार को जीत के लिए 168 रनों का पीछा करते समय शेन वॉटसन की अर्धशतकीय पारी से बेहतर स्थिति में होने के बाद भी टीम पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी. यह पिछले पांच मैचों में टीम की चौथी हार थी.

Advertisement

सहवाग ने ‘क्रिकबज ’ से कहा, ‘इस लक्ष्य को हासिल किया जाना चाहिए था. केदार जाधव और रवींद्र जडेजा के डॉट गेंद खेलने से टीम को मदद नहीं मिली.’

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ बल्लेबाज फ्रेंचाइजी को सरकारी नौकरी मानते हैं. आप प्रदर्शन करें या न करें, उन्हें पता है कि उन्हें अपना वेतन मिलेगा.’

वॉटसन और अंबति रायडू के आउट होने के बाद टीम 11वें से 14वें ओवर में सिर्फ 14 रन बना सकी और ड्वेन ब्रावो से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गए जाधव ने 12 गेंद में सिर्फ सात रन (नाबाद) बना सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement