Advertisement

IPL: कोहली को आउट कर गदगद हैं संदीप शर्मा, उनके नाम जुड़ा ये रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने RCB के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल में रिकॉर्ड 7 बार आउट करने के बाद इसे विशेष उपलब्धि करार दिया.

RCB vs SRH – Virat Kohli Wicket (PTI) RCB vs SRH – Virat Kohli Wicket (PTI)
aajtak.in
  • शारजाह,
  • 01 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • संदीप शर्मा ने कोहली को आईपीएल में रिकॉर्ड 7 बार आउट किया
  • संदीप बोले- उनका विकेट लेना हमेशा विशेष होता है
  • इससे पहले आशीष नेहरा ने कोहली को 6 बार आउट किया था

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल में रिकॉर्ड 7 बार आउट करने के बाद इसे विशेष उपलब्धि करार दिया.

संदीप ने कोहली को 7 रन पर आउट करके सनराइजर्स की शनिवार को आरसीबी पर 5 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. आईपीएल में कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड संदीप के नाम पर दर्ज हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड आशीष नेहरा के नाम था, जिन्होंने कोहली को 6 बार आउट किया था.

Advertisement

आईपीएल में किसी एक बल्लेबाज को सर्वाधिक बार आउट करने का संयुक्त रिकॉर्ड भी संदीप शर्मा के नाम पर दर्ज हो गया है. जहीर खान ने भी महेंद्र सिंह धोनी को 7 बार आउट किया था.

भारत की तरफ से दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पंजाब के इस 27 सालके तेज गेंदबाज ने कहा, ‘कोहली इस खेल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. उनका विकेट लेना हमेशा विशेष होता है.’

संदीप ने गेंदबाजी में अपनी योजना के बारे में कहा, ‘मैंने जितना संभव हो पाया ‘विकेट टू विकेट’ गेंदबाजी की और विविधता बनाए रखी. गेंद अच्छी तरह से स्विंग हो रही थी क्योंकि यहां पिच में नमी थी, हमारी रणनीति कारगर साबित हुई.’

उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मैंने पहला ओवर किया और मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं जल्द से जल्द पिच को समझकर बाकी गेंदबाजों को उसके बारे में बताऊं. मैंने यह जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाई.’

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

संदीप शर्मा की अगुवाई में गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट पर 120 रन के स्कोर पर रोक दिया था. संदीप ने 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके बाद सनराइजर्स ने 5 विकेट से जीत हासिल की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement