Advertisement

कोहली बोले- लगातार ‘बायो बबल’ में रहने से 'परेशानी', ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कही ये बात

भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि लगातार ‘बायो बबल’ में रहना क्रिकेटरों के लिए मानसिक रूप से कठिन है और कोरोना महामारी के बीच जैविक सुरक्षित माहौल में खेलने के लिए किसी भी दौरे की अवधि पर भी गौर करना होगा.

Virat Kohli (PTI) Virat Kohli (PTI)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • विराट बोले- लगातार ‘बायो बबल’ में रहना मानसिक रूप से कठिन
  • भारतीय टीम आईपीएल के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी
  • एक ‘बायो बबल’ से दूसरे में जाना होगा, Aus दौरा 27 नवंबर से

भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि लगातार ‘बायो बबल’ में रहना क्रिकेटरों के लिए मानसिक रूप से कठिन है और कोरोना महामारी के बीच जैविक सुरक्षित माहौल में खेलने के लिए किसी भी दौरे की अवधि पर भी गौर करना होगा.

भारतीय टीम आईपीएल (IPL) के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी, यानी एक ‘बायो बबल’ से उसे दूसरे में जाना होगा. कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘यह लगातार हो रहा है. हमारे पास बेहतरीन टीम है तो यह उतना कठिन नहीं लग रहा. बायो बबल में रह रहे सभी लोग शानदार हैं, माहौल अच्छा है. यही वजह है कि हम साथ खेलने का और बायो बबल में साथ रहने का मजा ले रहे हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘लेकिन लगातार ऐसा होने से यह कठिन हो जाता है.’ आईपीएल खेल रहे क्रिकेटर अगस्त से यूएई में हैं. इसके बाद भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे, यानी बाहरी दुनिया से लंबे समय तक कटे रहेंगे.

कोहली ने कहा ,‘मानसिक थकान पर भी ध्यान देना होगा. टूर्नामेंट या दौरा कितना लंबा है और खिलाड़ियों पर मानसिक रूप से इसका क्या असर पड़ेगा वगैरह. एक जैसे माहौल में 80 दिनों तक रहना और दूसरा कुछ नहीं करना. या बीच में परिवार से मिलने की अनुमति होना. इन चीजों पर गंभीरता से विचार करना होगा.’

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा, ‘आखिर में तो आप चाहते हैं कि खिलाड़ी मानसिक रूप से पूरी तरह फिट रहें तो इस पर बातचीत नियमित तौर पर होनी चाहिए.’ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी20 और 4 टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पूर सीरीज खेलेगी, जो जैविक सुरक्षित माहौल में ही होगी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी ‘बायो बबल’ से हो रही मानसिक थकान के कारण बिग बैश लीग खेलने से इनकार कर चुके हैं. इंग्लैंड के सैम कुरेन और जोफ्रा आर्चर भी बबल से निकलने के दिन गिन रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement