Advertisement

सुनील नरेन को क्लीन चिट, IPL समिति ने बॉलिंग एक्शन को सही पाया

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को इंडियन प्रीमियर लीग की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन समिति ने पाक साफ करार दिया

Sunil Narine (File) Sunil Narine (File)
aajtak.in
  • अबु धाबी,
  • 18 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • संदिग्ध एक्शन के लिए पिछले हफ्ते शिकायत की गई थी
  • शिकायत के बाद नरेन को चेतावनी सूची में रखा गया था
  • नरेन के एक्शन की फुटेज की सभी गेंदों की समीक्षा की गई

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को इंडियन प्रीमियर लीग की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन समिति ने पाक साफ करार दिया. संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए नरेन की पिछले हफ्ते शिकायत की गई थी.

पिछले शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ नाइट राइडर्स के मुकाबले के दौरान नरेन की शिकायत की गई और अगर ऐसा एक बार फिर होता तो उन्हें लीग में गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया जाता. खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी को उस समय राहत मिली जब आईपीएल की समिति ने उनके गेंदबाजी एक्शन को पाक साफ पाया.

Advertisement

आईपीएल ने रविवार को बयान में कहा, ‘कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को आईपीएल की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन समिति ने पाक साफ पाया है.’

शिकायत होने के बाद नरेन को आईपीएल चेतावनी सूची में रखा गया था. नाइट राइडर्स ने विशिष्ट समिति से नरेन के एक्शन के आधिकारिक आकलन का आग्रह किया था और पीछे और साइड के कोण से उनके एक्शन की स्लो मोशन फुटेज भी सौंपी थी.

उन्होंने कहा, ‘समिति ने नरेन के एक्शन की फुटेज की सभी गेंदों की सतर्कता से समीक्षा की और इस निष्कर्ष पर पहुंची कि ऐसा लगता है कि उनकी कोहनी स्वीकृत सीमा के अंदर ही मुड़ती है.’

देखें: आजतक LIVE TV 

बयान के अनुसार, ‘समिति ने साथ ही कहा कि नरेन आईपीएल 2020 के मैचों में उसी एक्शन के साथ गेंदबाजी करेंगे जिसकी वीडियो फुटेज समिति को सौंपी गई.’

Advertisement

इस 32 साल के क्रिकेटर को अब आईपीएल की संदिग्ध एक्शन चेतावनी सूची से हटा दिया गया है. नरेन को 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया था, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध लगा था. लेकिन 2016 में उन्हें सुधारवादी एक्शन के साथ खेल के सभी प्रारूपों में गेंदबाजी की स्वीकृति दी गई.

पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के दौरान भी नरेन के एक्शन की शिकायत हुई, लेकिन अंतत: यह सही पाया गया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement