Advertisement

IPL: गावस्कर ने RCB के बाहर होने की वजह बताई, निशाने पर कोहली की बैटिंग

शुक्रवार को अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एलिमिनेटर में 6 विकेट से हार के साथ बेंगलुरु की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. 

Virat Kohli (PTI) Virat Kohli (PTI)
aajtak.in
  • अबु धाबी,
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • मौजूदा आईपीएल में आरसीबी का सफर खत्म
  • सनराइजर्स ने बेंगलुरु को 6 विकेट से दी शिकस्त
  • कोहली एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी से चूक गए

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आईपीएल के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिताब जीतने में नाकाम रहने के लिए कप्तान कोहली के बल्ले से खराब प्रदर्शन को भी जिम्मेदार माना है, जो अपने द्वारा स्थापित उच्च मानकों की बराबरी करने में नाकाम रहे.

शुक्रवार को अबु धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एलिमिनेटर में 6 विकेट से हार के साथ बेंगलुरु की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. 

Advertisement

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘उन्होंने (कोहली ने) अपने लिए जो उच्च स्तर स्थापित किए हैं उसे देखते हुए संभवत: वह भी कहेंगे कि वह उनकी बराबरी नहीं कर पाए और यह उन कारणों में से एक है जिसके कारण आरसीबी की टीम खिताब जीतने में नाकाम रही.’

उन्होंने कहा, ‘क्योंकि जब वह एबी डिविलियर्स के साथ बड़ी पारियां खेलते हैं, तो टीम बड़ा स्कोर खड़ा करती है.’ कोहली ने 121.35 के स्ट्राइक रेट से 15 मैचों में 450 से कुछ अधिक रन बनाए और उनकी टीम को अधिकांश समय बीच के ओवरों में रन बनाने के लिए जूझना पड़ा.

महान बल्लेबाज गावस्कर ने कहा कि आरसीबी की गेंदबाजी में धार की कमी थी, जिससे कि वे विरोधी टीमों को लगातार चुनौती देकर जीत दर्ज कर सकें. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी हमेशा से उनका कमजोर पक्ष रहा है. इस टीम में भी एरॉन फिंच हैं, जो अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं, युवा देवदत्त पडिक्कल ने अच्छी शुरुआत की और फिर टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स हैं.’

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

गावस्कर का साथ ही मानना है कि टीम को ऐसा खिलाड़ी ढूंढना होगा जो फिनिशर की भूमिका निभा सके. उन्होंने सुझाव दिया कि शिवम दुबे इस भूमिका में फिट हो सकते हैं.

सनराइजर्स के खिलाफ हार आरसीबी की लगातार 5वीं हार थी. टीम ने अपने शुरुआती 10 में से 7 मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद राह भटक गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement