Advertisement

IPL: ग्लेन मैक्सवेल का छक्का हाइवे पर जा गिरा, धोनी भी कर चुके हैं ऐसा- VIDEO

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए मैक्सवेल ने शारजाह में पंजाब किंग्स (PBKS) के विरुद्ध 33 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार गगनचुंबी छक्के और तीन चौके शामिल रहे. लगाए.

Glenn Maxwell (PTI) Glenn Maxwell (PTI)
aajtak.in
  • शारजाह,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • मैक्सवेल ने खेली ताबड़तोड़ 57 रनों की पारी
  • अपनी पारी में मैक्सवेल ने जड़े 4 जबर्दस्त छक्के

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अपनी बिग हिटिंग के लिए मशहूर हैं और रविवार को आईपीएल 2021 के 48वें मैच में भी इसका नजारा देखने को मिला. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए मैक्सवेल ने शारजाह में पंजाब किंग्स (PBKS) के विरुद्ध 33 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार गगनचुंबी छक्के और तीन चौके शामिल रहे. इस दौरान उनके लगाए हुए दो छक्के तो हाइवे पर जा गिरे.

Advertisement

सबसे पहले मैक्सवेल ने पारी के 13वें ओवर में यह कारनामा किया. उस ओवर में हरप्रीत बरार की चौथी गेंद पर मैक्सवेल ने स्लॉग स्वीप करते हुए गेंद को डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से सड़क पर पहुंचाया. इसके बाद 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैक्सवेल ने डीप मिड विकेट के ऊपर से खेला और गेंद स्टेडियम के बाहर हाइवे पर जा गिरी. रवि बिश्नोई की गेंद पर लगाए गए मैक्सवेल के इस छक्के की लंबाई कुल 97 मीटर थी. बिश्नोई की ठीक अगली ही गेंद पर मैक्सवेल ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से एक और छक्का जड़ा. 

मैन ऑफ द मैच ग्लेन मैक्सवेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं सही समय पर बैटिंग के लिए आया. शुरुआत में मैंने कुछ जोखिम भरे शॉट खेले जिसमें भाग्य ने मेरा पूरा साथ दिया. मुझे लगता है कि आईपीएल के पिछले कुछ सत्रों के साथ ही प्रोफेशनल क्रिकेट के प्रति मेरा नजरिया स्पष्ट रहा है. इस दौरान मैंने थोड़ी लय हासिल की है. ' 

Advertisement

आरसीबी से जुड़ने को लेकर मैक्सवेल ने कहा, 'आरसीबी में आने के बाद टीम की चाहत थी कि मैं नंबर चार पर उसी तरह का रोल निभाऊं, जैसे ऑस्ट्रेलिया के लिए करता हूं. इस ड्रेसिंग रूम से जुड़कर बहुत अच्छा लगा और ज्यादा बदलाव नहीं हुए. इस शारजाह के विकेट पर समायोजित करना सबसे कठिन है और यहां गेंद स्किड होकर आती है. दूसरे मैदानों में गेंद रुककर आती है और आपको बैक-फुट पर जाने के लिए कुछ समय मिलता है.' 

धोनी भी कर चुके हैं ऐसा

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने भी आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शारजाह में गेंद को सड़क पर पहुंचाया था. उस मुकाबले में 7वें नंबर पर उतरे धोनी अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला सके, लेकिन आखिरी ओवर में टॉम कुरेन की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़कर सनसनी फैला दी. धोनी ने छक्कों की 'हैट्रिक' के दौरान एक ऐसा सिक्सर जड़ा, जो स्टेडियम से बाहर गया और शारजाह की सड़क पर गिरा. लॉन्ग ऑन दिशा में स्टेडियम के ऊपर से निकलते धोनी के 92 मीटर के इस छक्के को देख फैंस दंग रह गए.  

आरसीबी प्लेऑफ में

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों सात विकेट पर 164 रन बनाए. मैक्सवेल के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 40, कप्तान विराट कोहली ने 25 और एबी डिविलियर्स ने 23 रनों का योगदान दिया. पंजाब किंग्स की ओर मोइजेस हेनरिक्स और मो. शमी ने तीन-तीन विकेट चटकाए. 

Advertisement

जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 158 रन ही बना सकी. मयंक अग्रवाल ने 57 और केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली. आरसीबी के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement