Advertisement

IPL: कप्तान धोनी बोले- मैं नहीं चाहता कि कोई मुझे 'अनफिट' कहे

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आईपीएल के 14वें सीजन के 12वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 45 रनों से हराने में सफल रही. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए ये मैच खास था. धोनी बतौर कप्तान सीएसके के लिए 200वें मैच में उतरे थे.

Mahendra Singh Dhoni (PTI Mahendra Singh Dhoni (PTI
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST
  • चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से हराया
  • CSK के कप्तान धोनी के लिए ये मैच खास था
  • मैच के बाद अपनी फिटनेस पर बोले धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आईपीएल के 14वें सीजन के 12वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 45 रनों से हराने में सफल रही. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम एक समय अच्छी स्थिति में थी, लेकिन 10वें ओवर में जोस बटलर ने रवींद्र जडेजा पर छक्का जड़ा, जिसके बाद गेंद बदलनी पड़ी. गीली गेंद की जगह सूखी गेंद आते ही स्पिनरों ने रॉयल्स को फिरकी के जाल में उलझा दिया और चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी कर दिया.

Advertisement

चेन्नई ने बेहतर नेट रन रेट के साथ 4 अंक हासिल कर लिये हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. राजस्थान को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा और वह छठे नंबर पर है.

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए ये मैच खास था. धोनी बतौर कप्तान सीएसके के लिए 200वें मैच में उतरे थे. पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके 39 साल के धोनी ने स्वीकार किया कि उम्र बढ़ना और फिट रहना दो सबसे मुश्किल चीजे हैं. धोनी ने कहा, 'जब आप खेल रहे होते हैं तो नहीं चाहते कि कोई आपको अनफिट कहे. मुझे युवा खिलाड़ियों की बराबरी करनी होती है, वे काफी दौड़ते हैं, लेकिन यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है,’

महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि बल्लेबाजी करते हुए उन्हें लगा कि उन्होंने कम रन बनाए हैं, लेकिन गेंद स्पिन हो रही थी. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘गीली गेंद भी स्पिन हो रही थी. मुझे जोस के रिवर्स स्वीप खेलने से कोई परेशानी नहीं थी. अगर गीली गेंद टर्न हो रही थी तो संभावना अधिक थी कि सूखी गेंद भी स्पिन करेगी. मोईन का टीम में होना अच्छा है, वह गेंद को अच्छी स्पिन करे रहे थे.’

Advertisement

ये भी पढ़ें - धोनी ने दिखाई गजब की फुर्ती, run-out से बाल-बाल बचे, पर निराश किया 

उन्होंने कहा, ‘अच्छा है कि हमने 190 (188 रन) रन बनाए, मुझे लगा था कि हम और रन बना सकते थे. मैंने पहली छह गेंद जिस तरह खेली (पांचवीं गेंद में एक रन से खाता खोला) उससे अगर कोई और मैच होता तो हम उसे गंवा सकते थे.’

चेन्नई के 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई रॉयल्स की टीम मोईन अली (7 रन पर 3 विकेट) और जडेजा (28 रन पर 2 विकेट) की बलखाती गेंदों के अलावा सैम कुरेन (24 रन पर 2 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. रॉयल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सर्वाधिक 49 रन बनाए.

चेन्नई सुपर किंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, लेकिन चेतन सकारिया (36 रन 3 विकेट) और क्रिस मॉरिस (33 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बावजूद नौ विकेट पर 188 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. सुपर किंग्स का कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया. फाफ डु प्लेसिस 33 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अंबति रायडू (27) और मोईन (26) भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए.

Advertisement

रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमने बीच के ओवरों में काफी विकेट गंवा दिए. मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई है. शायद अंत में हमने 10 से 15 रन अधिक दे दिए.’

सैमसन ने कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि पिच से स्पिनरों को टर्न मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘हमने कभी यह उम्मीद नहीं की थी. ओस नहीं पड़ी, गेंद टर्न कर रही थी और यह थोड़ा स्तब्ध करने वाला था. चेतन सकारिया ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. हम हार गए, लेकिन मैच में काफी सकारात्मक पक्ष रहे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement