Advertisement

IPL: चेन्नई पर जीत से गदगद रोहित, बोले- मेरी जिंदगी का सबसे रोमांचक T20 मैच

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश हैं.

The Pandya brothers run to congratulate Kieron Pollard (PTI) The Pandya brothers run to congratulate Kieron Pollard (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST
  • मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर शानदार जीत दर्ज की
  • इस जीत से मुंबई अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर
  • जीत के नायक पोलार्ड रहे, 34 गेंदोें में 87* रन बनाए

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि यह उनकी जिंदगी का सभवत: सबसे रोमांचक टी20 मैच था. इस जीत के साथ मुंबई अब अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है, जबकि चेन्नई शीर्ष पर बरकरार है. 

Advertisement

चेन्नई की 4 विकेट पर 218 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए मुंबई ने मैच 6 विकेट पर 219 रन बनाकर आखिरी गेंद पर शानदार जीत दर्ज की. उनके जीत के नायक रहे कीरोन पोलार्ड, जिन्होंने महज 34 गेंदों में 87 रनों की नाबाद पारी खेली.

रोहित ने मैच के बाद कहा कि पोलार्ड ने अद्भुत पारी खेली. उन्होंने कहा, ‘यह संभवतः मेरी जिंदगी का सबसे रोमांचक टी20 मैच था. पोलार्ड लाजवाब थे. यह मैदान छोटा है, तो ऐसे में गेंदबाजों के लिए स्थिति थोड़ी विकट थी.’

रोहित ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अगर कोई बल्लेबाज आखिरी तक क्रीज पर रहा, तो लक्ष्य हासिल हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हमें पता था कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा मैदान है, ऐसे में हमने पूरे 20 ओवर तक क्रीज पर रहने का फैसला किया था. हमने अच्छी शुरुआत की और बाद में क्रुणाल पंड्या तथा पोलार्ड ने पारी को संभाला. टीम में हार्दिक पंड्या और जेम्स नीशाम की मौजूदगी से हमें जीत का भरोसा था.’

Advertisement

मैन ऑफ द मैच पोलार्ड ने बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल दिखाया और दो ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्होंने कहा, ‘जब हम गेंदबाजी कर रहे तब हमारे गेंदबाज तेज गेंद फेंक रहे थे. उस पर रन बनाना आसान था इसलिए मैंने धीमी गेंदों का इस्तेमाल किया.’

IPL-14: 48 घंटे में ही टूट गया पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड, कीरोन पोलार्ड ने जड़ी सबसे तेज फिफ्टी 

पोलार्ड को कहा वह आखिरी ओवर की सभी छह गेंद खुद खेलना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता था गेंदबाज मेरे खिलाफ वाइड यॉर्कर गेंदों का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन इस बार मैंने इसके लिए तैयारी की थी, जो मेरे काम आया.’

उन्होंने कहा, ‘अंतिम ओवर में भी मैंने स्ट्राइक अपने पास रखा क्योंकि मैं चाहता था कि छह के छह गेंद खुद खेलूं, जिससे हमारे जीतने की संभावना अधिक रहे.’

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खराब फील्डिंग को हार का कारण बताया. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी की तुलना में हमारी फील्डिंग अधिक खराब रही. हमने महत्वपूर्ण मौकों पर कैच छोड़े. गेंदबाज भी कई बार योजना के मुताबिक काम नहीं कर पाए. उन्होंने कई खराब गेंदें फेंकीं.’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement