Advertisement

IPL: ऋषभ पंत ने अश्विन से 3 ही ओवर क्यों कराए, पोंटिंग ने माना- यही गलती हुई

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच रिकी पोंटिंग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट से हार के बाद स्वीकार किया कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके कोटे के पूरे ओवर नहीं देना ‘संभवत: गलती’ थी.

R Ashwin (PTI) R Ashwin (PTI)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC) को राजस्थान ने 3 विकेट से दी मात
  • दिल्ली की टीम 148 रनों के लक्ष्य का बचाव कर रही थी
  • ऑफ स्पिनर अश्विन ने तीन ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए थे

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच रिकी पोंटिंग ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट से हार के बाद स्वीकार किया कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उनके कोटे के पूरे ओवर नहीं देना ‘संभवत: गलती’ थी.

मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 7वें मुकाबले में अश्विन ने तीन ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए और इस दौरान उनके खिलाफ कोई बाउंड्री नहीं लगी. दिल्ली की टीम 148 रनों के लक्ष्य का बचाव कर रही थी.

Advertisement

क्रीज पर बाएं हाथ के दो बल्लेबाजों डेविड मिलर (62) और राहुल तेवतिया (19) की मौजूदगी के बावजूद नए कप्तान ऋषभ पंत ने 13वें ओवर में अश्विन को बरकरार रखने के बजाए मार्कस स्टोइनिस को गेंद थमा दी.

स्टोइनिस के इस ओवर में तीन चौके सहित 15 रन बने, जिससे रॉयल्स का स्कोर 5 विकेट पर 58 रन से 5 विकेट पर 73 रन हो गया और टीम लय हासिल करने में सफल रही.

पोंटिंग ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जब मुझे टीम के साथ बैठकर बात करने का मौका मिलेगा, निश्चित तौर पर हम इस बारे में बात करेंगे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. तीन ओवरों में 14 रन. उनके खिलाफ कोई बाउंड्री नहीं लगी.’

उन्होंने कहा, ‘पहला मैच उनके लिए निराशाजनक रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों में उन्होंने कड़ी मेहनत की, जिससे कि सुनिश्चित हो सके कि वह चीजों से सामंजस्य बैठाएं और मैच में चीजें सही करें.’

Advertisement

पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि गुरुवार को उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. संभवत: हमारी ओर से यह गलती थी और इस बारे में हम बात करेंगे.’

रॉयल्स को अंतिम 5 ओवरों में जीत के लिए 58 रनों की दरकार थी. क्रिस मॉरिस ने 18 गेंद में नाबाद 36 रनों की पारी के दौरान अंतिम दो ओवर में चार छक्के जड़कर दो गेंद शेष रहते रॉयल्स को जीत दिला दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement