Advertisement

माइकल स्लेटर के निशाने पर PM, बोले- भारत में मौजूद हर ऑस्ट्रेलियाई का डर असली है

कमेंटेटर माइकल स्लेटर ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन पर निशाना साधा है. मॉरिसन ने भारत में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अपने देशवासियों को भारत से स्वदेश लौटने की अनुमति नहीं दी है. पीएम मॉरिसन के इस फैसले से स्टेलर काफी नाराज चल रहे हैं.

Michael Slater (Getty) Michael Slater (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • कमेंटेटर स्लेटर ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई PM पर निशाना साधा
  • अपने देशवासियों को भारत से स्वदेश लौटने की अनुमति नहीं दी है

कमेंटेटर माइकल स्लेटर ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन पर निशाना साधा है. मॉरिसन ने भारत में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अपने देशवासियों को भारत से स्वदेश लौटने की अनुमति नहीं दी है. पीएम मॉरिसन के इस फैसले से स्टेलर काफी नाराज चल रहे हैं. 

बुधवार को स्लेटर ने ट्वीट कर लिखा, 'मानवीय संकट के मुद्दे पर किसी प्रधानमंत्री का पर्दाफाश करना काफी अद्भुत है. भारत में मौजूद हर ऑस्ट्रेलियाई का डर और घबराहट असली है. आपका यहां प्राइवेट जेट से आना कैसा रहेगा, ताकि आप सड़कों पर पड़ी लाशों को देख सकें.'

Advertisement

माइकल स्लेटर हाल में आईपीएल के बायो बबल को छोड़कर मालदीव चले गए थे. मालदीव पहुंचने से पहले भी स्लेटर ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को भारत से अपने देशवासियों को स्वदेश वापसी की अनुमति नहीं देने के लिए आड़े हाथों लेते हुए इसे अपमानजनक बताया था.

स्लेटर ने ट्वीट किया था, ‘यदि हमारी सरकार को ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की सुरक्षा की परवाह है, तो वह हमें स्वदेश लौटने की अनुमति देगी. यह अपमानजनक है. किसी भी अनहोनी के लिए आप जिम्मेदार होंगे प्रधानमंत्री. हमारे साथ ऐसा व्यवहार करने का आपने साहस कैसा किया. आप कैसे पृथकवास प्रणाली को सुलझाते हैं. मुझे आईपीएल में काम करने के लिए सरकार ने अनुमत दी थी और अब सरकार नजरअंदाज कर रही है.’ 

मॉरिसन ने स्लेटर की टिप्पणी को ‘बेतुका’ करार दिया. उन्होंने ‘नाइन नेटवर्क’ से कहा, ‘यह पूरी तरह से बेतुका है. ऐसा अधिक से अधिक लोगों की सुरक्षित घर वापसी और ऑस्ट्रेलिया को तीसरी लहर से बचाने के लिए किया गया है.’

Advertisement

मॉरिसन ने कहा, ‘प्रत्येक प्रणाली को कुछ जटिलताओं का सामना करना पड़ता है और मैं यह प्रणाली नहीं तोड़ने वाला हूं. मैं जो करने जा रहा हूं और वह इस प्रणाली की सुरक्षा के लिए उचित कार्रवाई है, ताकि मैं अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों को सुरक्षित घर पहुंचा सकूं और ऑस्ट्रेलियाई जनता को लंबे समय तक सुरक्षित रख पाऊं.’ 

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने देश के नागरिकों के भारत से आने पर अस्थाई रोक लगा रखी है. यदि वे अपने आगमन से पहले 14 दिन के अंदर भारत में रहते हैं, तो सरकार ने उनके लिए पांच साल जेल की सजा या भारी जुर्माने की चेतावनी दी है.

उधर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के प्रमुख निक हॉकले ने बुधवार को कहा कि बीसीसीआई भारत से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को स्वदेश लाने के लिए चार्टर प्लेन की व्यवस्था करने में लगा हुआ है. भारत में मौजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ के मालदीव या श्रीलंका जाने की उम्मीद है, जहां से वे ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. 

हॉकले ने कहा, 'बीसीसीआई कई विकल्पों पर काम कर रहा है. बीसीसीआई ने श्रीलंका और मालदीव की पहचान की है, जहां वे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने विमान से पहुंचाने वाले हैं. यह मिशन अगले 2-3 दिनों में पूरा हो सकता है.'

Advertisement

वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, ऋद्धिमान साहा और अमित मिश्रा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके चलते मंगलवार को बीसीसीआई ने आईपीएल के 14वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement