Advertisement

IPL 2021: कोहली से सीख लेने के लिए बेताब है ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली के साथ खेलने और उनसे सीख लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

Glenn Maxwell said he is looking forward to learn from Virat Kohli at RCB (AFP Photo) Glenn Maxwell said he is looking forward to learn from Virat Kohli at RCB (AFP Photo)
aajtak.in
  • वेलिंग्टन,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • मैक्सवेल ने कहा कि विराट कोहली ‘खेल के शिखर’ पर हैं
  • RCB ने मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा है
  • इस बार अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकता है IPL

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली के साथ खेलने और उनसे सीख लेने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने भारतीय कप्तान के सभी प्रारूपों में दबदबे को देखते हुए कहा कि वह ‘खेल के शिखर’ पर हैं.

कोहली की अगुEई वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मैक्सवेल को पिछले महीने की नीलामी में 14.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा. आईपीएल 2020 में लचर प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को ‘रिलीज’ कर दिया था.

Advertisement

मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) से कहा, ‘वह (कोहली) टेस्ट से लेकर टी20 तक सभी प्रारूपों में छाया हुए हैं और पिछले कुछ समय से इस खेल के शिखर पर हैं.’

उन्होंने कहा, ‘वह परिस्थितियों के अनुसार अपने खेल को ढालते हैं, लंबे समय तक दबदबा बनाए रखते हैं तथा टीम इंडिया के कप्तान और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के भारतीय दबाव से पार पा लेते हैं.’

इंडियन प्रीमियर लीग के अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है और इस ऑलराउंडर को उम्मीद है कि उन्हें इस दौरान भारतीय कप्तान से नेतृत्वक्षमता के गुण सीखने को मिलेंगे. कोहली आरसीबी में मैक्सवेल के कप्तान होंगे.

इस 32 साल के ऑलराउंडर ने कहा, ‘मैं केवल मैच ही नहीं, बल्कि अभ्यास को लेकर उनकी कार्यशैली को समझने को लेकर उत्सुक हूं. उम्मीद है कि मैं उनसे नेतृत्वकौशल के भी कुछ गुण सीखने में सफल रहूंगा.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनकी कोहली के साथ अच्छी मित्रता है और जब उन्होंने 2019 में मानसिक कारणों से विश्राम लिया था तब भारतीय स्टार ने उनका समर्थन किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement