Advertisement

शादी करने जा रहा ये ऑस्ट्रेलियाई बॉलर, IPL के शुरुआती मुकाबले से हुआ बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर (RCB) के लिए फिलहाल अच्छी खबर नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

Adam Zampa will be missing Royal Challengers Bangalore's (RCB) first fixture in the IPL-2021 Adam Zampa will be missing Royal Challengers Bangalore's (RCB) first fixture in the IPL-2021
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST
  • आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल को होगा
  • पहले मैच में मुंबई-आरसीबी होंगे आमने-सामने
  • RCB के एडम जाम्पा नहीं खेलेंगे पहला मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर (RCB) के लिए फिलहाल अच्छी खबर नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा आईपीएल-2021 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. आरसीबी के डायरेक्टर माइक हेसन ने इस बात की जानकारी दी है. जाम्पा पिछले सीजन ही विराट कोहली की टीम के साथ जुड़े थे. दरअसल, 28 साल के जाम्पा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जिसके चलते वह बेंगलुरु के शुरुआती मैच से बाहर रहेंगे.  

Advertisement

माइक हेसन ने वीडियो संदेश में कहा, 'हमारे पास पहले गेम के लिए विदेशी खिलाड़ियों की पूरी फौज नहीं होगी. एडम जाम्पा शादी करने जा रहे हैं. यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण समय है और यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हम अवगत हैं. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और हमें उम्मीद है कि उनका यह समय बेहतरीन हो. एक बार जब वह इन सभी चीजों से निपट लेंगे, तब वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे.' 

उन्होंने कहा, 'हमारी टीम में आठ अच्छे विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पूरे टूर्नामेंट मे टीम अच्छा प्रदर्शन करे. एबी डिविलियर्स 28 मार्च को पहुंचेंगे. न्यूजीलैंड के फिन एलेन 1 अप्रैल को टी20 मैच खेलने के बाद टीम से जुड़ेंगे.

जाम्पा ने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए तीन ही मैच खेले थे. इस दौरान उनके खाते में सिर्फ 2 विकेट आए. इससे पहले वह आईपीएल 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का हिस्सा थे. पुणे के लिए खेलते हुए जाम्पा ने 11 मैच में 19 विकेट चटकाए थे. 

Advertisement

आईपीएल 2021 के लिए आरसीबी के ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत 29 मार्च को होगी. इस साल आईपीएल की शुरुआत 9 मई से होने जा रही है. पहले मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी.

आरसीबी स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, डैन क्रिश्चियन, डैनियल सैम्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, केएस भरत, काइल जेमिसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement