Advertisement

IPL में धमाका करेगा ये हिमाचली खिलाड़ी, रणजी में है तूफानी रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश के इस खिलाड़ी ने पिछले रणजी सत्र के दौरान धर्मशाला में गोवा के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है.

पंकज जायसवाल पंकज जायसवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

आईपीएल 2019 के लिए मंगलवार को जयपुर में हुई नीलामी में हिमाचल प्रदेश के तूफानी क्रिकेटर पंकज जायसवाल को मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. रणजी में धमाकेदार अर्धशतक की वजह से तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने उन्हें चुना. मुंबई ने 23 साल के इस बॉलिंग ऑलराउंडर को उसके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है.

IPL Auction: इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बारिश, ये हैं टॉप 10

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के इस खिलाड़ी ने पिछले रणजी सत्र के दौरान धर्मशाला में गोवा के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. उन्होंने  20 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेली थी. जसमें उनके चार चौके और सात छक्के शामिल रहे. मीडियम पेसर के तौर पर पंकज ने अपने करियर में 27 टी-20 मैचों में 42 विकेट निकाले हैं.

रणजी रिकॉर्ड की बात करें, तो सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड जम्मू-कश्मीर के बंदीप सिंह के नाम है. उन्होंने 2015 में त्रिपुरा के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक जमाया था.

IPL AUCTION में चुने जाने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर बने डार

उधर, किशोर खिलाड़ी रसिक सलाम डार को भी मुंबई इंडियंस ने खरीदा है. मुंबई ने इस 17 साल के खिलाड़ी को 20 लाख रुपये के आधार मूल्य में खरीदा. वह परवेज रसूल और मंजूर डार के बाद किसी आईपीएल टीम से जुड़ने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर हैं.

Advertisement

16 साल के लेग स्पिनर प्रयास रे बर्मन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह इस नीलामी में खरीदे जाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं. बंगाल की ओर से खेलने वाले बर्मन ने अब तक लिस्ट-ए के 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement