Advertisement

IPL: राजस्थान रॉयल्स दबाव में, इस स्टार ऑलराउंडर की कमी खलेगी

बेन स्टोक्स पर काफी हद तक निर्भर राजस्थान रॉयल्स (RR) को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इंग्लैंड के इस स्टार हरफनमौला की कमी बुरी तरह खलेगी.

Ben Stokes (File photo, PTI) Ben Stokes (File photo, PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • रॉयल्स का प्रदर्शन स्टोक्स, बटलर और आर्चर पर निर्भर करता है
  • जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर दूसरे मैच से उपलब्ध रहेंगे
  • स्मिथ को इंग्लैंड दौरे पर अभ्यास के दौरान सिर पर चोट लगी थी

बेन स्टोक्स पर काफी हद तक निर्भर राजस्थान रॉयल्स (RR) को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इंग्लैंड के इस स्टार हरफनमौला की कमी खलेगी. रॉयल्स का प्रदर्शन इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पर निर्भर करता है.

स्टोक्स अपने पिता की बीमारी के कारण क्रिकेट से दूर हैं और आईपीएल के पहले हाफ में नजर नहीं आएंगे. इससे टीम का संतुलन निश्चित तौर पर बिगड़ेगा.

Advertisement

रॉयल्स को प्लेऑफ में ले जाने की जिम्मेदारी विदेशी खिलाड़ियों पर ही है. बटलर और आर्चर दूसरे मैच से उपलब्ध रहेंगे. स्मिथ हालांकि इंग्लैंड दौरे पर अभ्यास के दौरान कनकशन चोट का शिकार हो गए थे.

दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई से भी उम्मीदें होंगी. भारतीय खिलाड़ियों में संजू सैमसन प्रतिभाशाली हैं, लेकिन किसी भी सत्र में लगातार पांच मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. एक समय आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों में रहे रॉबिन उथप्पा लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं.

जयदेव उनादकट महंगे दामों में खरीदे जाने के बावजूद अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं. रियान पराग और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को अभी खुद को साबित करना है. गेंदबाजी में आर्चर को छोड़कर कोई धारदार नजर नहीं आता.

टीम -
स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाई, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement