Advertisement

आईपीएल का सूखा से कोई लेना-देना नहीं: युवराज सिंह

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में फैले जल संकट के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए और खेल को चालू रखना चाहिए.

युवराज सिंह युवराज सिंह
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में फैले जल संकट के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए और खेल को चालू रखना चाहिए. बंबई हाई कोर्ट ने 30 अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल मैचों को महाराष्ट्र में सूखे के हालत को देखते हुए राज्य से बाहर स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

खेल परिधान बनाने वाली कंपनी-प्यूमा के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए युवराज ने कहा, ‘मैं नहीं समझता की आईपीएल का भारत की परिस्थिति से कोई लेना देना है. हम खेलते है और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जिसकी वजह से आईपीएल को रोका जाए.’

उन्होंने कहा, ‘जहां तक अनुमति की बात है तो इस पर कुछ भी कहना मेरा काम नहीं है. एक क्रिकेट खिलाड़ी होने के नाते मेरा काम क्रिकेट खेलना है. हमें जिस मैदान पर खेलने को कहा जाएगा हम उस मैदान पर खेलने को तैयार हैं.’

युवराज को वर्ल्ड टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में टखने में चोट लग गई थी जिसकी वजह से वो अब तक आईपीएल में नहीं खेल सके हैं. हालांकि उन्होंने इस दौरान यह बताया कि वो पूरी कोशिश में लगे हैं कि 6 मई से आईपीएल के मैचों के लिए उपलब्ध रहें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement