Advertisement

IPL: बॉल पकड़ने के लिए 'तैराक' बने बोल्ट, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

आईपीएल-14 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से हरा दिया. मुंबई की जीत में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की अहम भूमिका रही.

Trent Boult (Twitter) Trent Boult (Twitter)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • मुंबई इंडियंस ने SRH को 13 रनों से मात दी
  • ट्रेंट बोल्ट ने 28 रन देकर 3 विकेट निकाले
  • ... लेकिन बोल्ट की फील्डिंग चर्चा में है

आईपीएल-14 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से हरा दिया. मुंबई की जीत में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की अहम भूमिका रही. बोल्ट ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए. लेकिन गेंदबाजी से ज्यादा ट्रेंट बोल्ट की फील्डिंग सुर्खियों में है.  

दरअसल, पांचवें ओवर में क्रुणाल पंड्या की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने लॉन्ग-ऑफ बांउड्री की तरफ शॉट खेला. मिड-ऑफ पर मौजूद ट्रेंट बोल्ट ने गेंद को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. लेकिन जिस तरीके से उन्होंने गेंद को रोकने की कोशिश की, वो मजेदार है. 

Advertisement

गेंद बोल्ट की दाईं ओर से निकल रही थी और वह असमंजस में पड़ गए कि डाइव लगाया जाए या नहीं... तभी वह अपना संतुलन खो बैठे  और ऐसा लगा कि बोल्ट किसी तैराक की तरह अपने हाथों को आगे बढ़ाते हुए डाइव लगा रहे हों. फिर भी वह गेंद तक पहुंच नहीं पाए. गेंद सीमा पार चली गई.  

ट्रेंट बोल्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैन्स बोल्ट की इस कोशिश पर जमकर मजे ले रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स की भी बाढ़ आ गई है. 

चेपॉक में हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 150/5 रन बनाए. क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 35 और रोहित शर्मा ने 32 रनों का योगदान दिया. हैदराबाद के लिए मुजीब उर रहमान और विजय शंकर ने 2-2 विकेट लिये. 

Advertisement

जवाब में हैदराबाद के ओपनर्स जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने ताबड़तोड़ शुरुआत की. दोनों ने महज 7.2 में ओवरों में 67 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए हैदराबाद को 137 रनों पर ढेर कर दिया. हैदराबाद के लिए बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 43 और वॉर्नर ने 36 रन बनाए. मुंबई के लिए राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट लिए. कीरोन पोलार्ड को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement