Advertisement

IPL: कोहली बन गए 'सुपरमैन', डिविलियर्स के अंदाज में लपका आसमानी कैच

आईपीएल-13 सीजन के लिए जारी प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली ने बाउंड्री लाइन पर 'सुपरमैन' की तरह कैच लपका. आरसीबी ने उनकी तस्वीर शेयर की है.

IPLtraining: Virat Kohli IPLtraining: Virat Kohli
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • विराट कोहली को मैदान में किसी भी तरह की चूक पसंद नहीं
  • वह मैदान पर एक्टिव रहते हैं और फील्डिंग जोरदार करते हैं
  • आईपीएल से पहले उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान शानदार कैच लपका

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन (177 मैचों में 5412 रन) बनाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली को मैदान में किसी भी तरह की चूक पसंद नहीं. आईपीएल-13 सीजन के लिए जारी प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने बाउंड्री लाइन पर 'सुपरमैन' की तरह कैच लपका. कैच लेते हुए विराट की तस्वीर को RCB ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

Advertisement

आरसीबी ने एक साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तो डिविलियर्स की पुरानी तस्वीर है और दूसरी विराट की. इस तस्वीर में विराट को ट्रेनिंग के दौरान बाउंड्री पर जोशीले अंदाज में कैच लपकते देखा जा सकता है. आरसीबी ने लिखा, 'कल शाम कैप्टन कोहली ने एबी (डिविलियर्स) के 'सुपरमैन' कैच को दोबारा 'जिंदा' किया.' डिविलियर्स की तस्वीर आईपीएल 2018 की है, जब उन्होंने एलेक्स हेल्स का कैच लपका था. उन्हें तब खुद विराट ने 'सुपरमैन' कहा था.   

दरअसल, साउथ अफ्रीकी धुरंधर एबी डिविलियर्स की फील्डिंग भी कमाल की है. 2018 के आईपीएल के दौरान उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एलेक्स हेल्स का कैच लपका, तो सब हैरान रह गए थे. खुद टीम के कप्तान कोहली ने मैच के बाद एबी को सुपरमैन करार दिया था. मोईन अली की गेंद पर हेल्स ने शॉट लगाया. लेकिन डीप मिडविकेट पर एबी ने उछलकर गजब अंदाज में गेंद को लपक लिया. हेल्स के इस शॉट को देखकर विराट ने भी मान लिया था कि गेंद बाउंड्री पार जाएगी, लेकिन एबी ने 'सुपरमैन स्टाइल' से इसे लपक लिया था. 

Advertisement

विराट कोहली ने ट्विटर पर भी एबी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'आज देखा 'स्पाइडरमैन'.' कैप्टन कोहली ने मैच के बाद कहा था, 'एबी के कैच लेने का अंदाज तो स्पाइडरमैन की तरह था. आप साधारण इंसान होने के तौर पर तो ऐसा नहीं कर सकते हैं. मुझे लग रहा था कि हेल्स का वह शॉट सिक्स होगा, लेकिन एबी उछले और क्या गजब का बैलेंस दिखा.' 

चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट पर 218 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हैदराबाद टीम 3 विकेट पर 204 रन ही बना सकी थी.

RCB की टीम आईपीएल के 13वें सीजन में अपने अभियान का आगाज 21 सितबंर को करेगी. उसका पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से है. मैच से पहले विराट ब्रिगेड जमकर पसीना बहा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement